October 6, 2024

सहकारी बैंक बरपाली से रुपये निकाले किसानों की लग रही प्रतिदिन भारी भीड़

0 लीड बैंक कोरबा से समय पर नहीं पहुंच रही राशि, किसान एवं बैंक कर्मी हो रहे परेशान
कोरबा (बरपाली)। जिला सहकारी केंद्रीय बैंक शाखा बरपाली में इन दिनों प्रतिदिन किसानों की भारी भीड़ जमा हो रही है। किसान अपनी साल भर की धान की फसल की राशि निकालने बैंक में अलसुबह से देर शाम तक डेरा जमाए रहते हैं, जिनको राशि उपलब्ध के अनुसार लिमिट रखा जाता है उस अनुसार से राशि दी जाती है, जबकि चेक में राशि दर्शाया रहता है उस अनुसार से भुगतान किया जाता है। किसानों को राशि भुगतान करने लीड बैंक कोरबा से प्रतिदिन राशि उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी है, लेकिन लीड बैंक कोरबा से राशि कम उपलब्ध कराई जा रही है, जिससे किसान एवं बैंक कर्मियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। प्रतिदिन सैकड़ों किसानों को भुगतान किया जा रहा है।
कोरबा जिले के ब्लॉक करतला के अंतर्गत जिला सहकारी केंद्रीय बैंक शाखा बरपाली ग्रामीण क्षेत्र के बैंक में बड़ा शाखा माना जाता है। इसके अंतर्गत 17 धान खरीदी केंद्र के 12 लेम्पस सोसायटी के 14 हजार से अधिक किसानों के खाते यहां है। वही हजारों की संख्या में पेंशनधारी के अलावा अन्य खातेधारी है। जिले के सबसे ज्यादा किसानों के खाते हैं जहां कई करोड़ रुपये का भुगतान होता है। किसानों की राशि के भुगतान के लिए सप्ताह में छह दिन अलग-अलग समितियों के लिए दिन निर्धारित किया गया है। सबसे ज्यादा रामपुर, करतला, सोहागपुर, सुखरीकला, फरसवानी के किसानों के भुगतान वाले दिन भारी भीड़ रहती है। बैंक प्रबंधन एक बार में उनकी राशि उपलब्ध नहीं करा पाती। इसके कारण उनको बार-बार लाइन लगानी पड़ती है और हमेशा भीड़ रहती है। पिछले मंगलवार को सात लाख से अधिक की उठाईगिरी चैनपुर के किसान से हो गई। वहीं एक सप्ताह पूर्व घिनारा निवासी महेतरीन बाई से दो लाख की उठाईगिरी हो गई। इस घटना से किसान आशंकित एवं भयग्रस्त हैं कि कहीं देर शाम भुगतान लेकर जाते समय रास्ते में कहीं उनके साथ कोई अनहोनी न हो जाए, क्योंकि उन्हें अस्सी से अधिक किलोमीटर दूर का सफर तय करना है। गुरुवार को भी भारी भीड़ के चलते शाम पांच बजे तक साठ किसानों का भुगतान हो पाया था, जबकि उतने किसान बाहर बैठे हैं। शाम सात बजे से अधिक समय तक भुगतान जारी था। उधर उठाईगिरी गिरोह का पता लगाने पुलिस सक्रिय है। थाना प्रभारी सनत सोनवानी जांच में जुटे हैं। बरपाली बस स्टैंड एवं बैंक के बाहर पुलिस मौजूद है।

Spread the word