October 2, 2024

भौतिक शास्त्र विभाग में अतिथि व्याख्यान का आयोजन

कोरबा (हरदीबाजार)। शासकीय ग्राम्य भारती महाविद्यालय हरदीबाजार के भौतिक शास्त्र विभाग में अतिथि व्याख्यान का आयोजन किया गया। पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय रायपुर के भौतिक विभाग के प्राध्यापक डॉ. डी.पी. बिसेन तथा शासकीय पीजी कॉलेज के सहायक प्राध्यापक डॉ. मनीष कालरा ने स्नातकोत्तर के छात्र-छात्राओं को आधुनिक युग में एलईडी लाइट की महत्ता तथा भौतिक शास्त्र के तथ्यों का प्रायोगिक रूप से समझाने तथा दैनिक जीवन में उनकी उपयोगिता पर विस्तार से जानकारी प्रदान की।
उन्होंने बताया कि नीली एलईडी लाइट बनाने के लिए जापान के प्रोफेसर इसामु अकासाकी, हिराशी अमानो और अमेरिका के प्रोफेसर शूजी नाकामूरा ने 1950 में इसकी शुरुआत की थी। 1994 में पहली बार एलईडी का स्टेशन किया गया। सत्र 2014 में भौतिकी का नोबेल पुरस्कार जापान और अमेरिका के वैज्ञानिकों को एलईडी लाइट के आविष्कार के लिए मिला भारत सरकार नोबेल पुरस्कार मिलने के एक दिन बाद सिर्फ 10 रुपये में आम जनता को एलईडी बल्ब उपलब्ध कराने की घोषणा कर दी। कालरा ने भौतिकी का हमारे वास्तविक जीवन शैली में महत्ता पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम की अध्यक्षता विभागाध्यक्ष डॉ. के.के. दुबे ने की। उन्होंने अपने उद्बोधन में स्नातकोत्तर के छात्र-छात्राओं को अतिथि व्याख्याताओं की ओर से दी गई ज्ञानार्जन को संकलित कर अपने जीवन शैली में निर्वहन करने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर विभाग के सहायक प्राध्यापिका कु. शिल्पा यादव, प्रीति साहू, कु. भूमिका सिंह राजपूत पूरे व्याख्यान के दौरान उपस्थित रहे। छात्र-छात्राओं की समस्याओं का समाधान अतिथियों ने किया।

Spread the word