December 23, 2024

लिटियाखार में विभिन्न निर्माण कार्यों का विधायक कंवर ने किया भूमिपूजन

कोरबा (पाली)। विकासखंड पाली के ग्राम पंचायत लिटियाखार संस्कृतिक मंच के आगे शेड निर्माण 1.50 लाख विधायक मद एवं सीसी रोड निर्माण 5.20 लाख छ.ग राज्य ग्रामीण एवं अन्य पिछड़ा वर्ग क्षेत्र विकास प्राधिकरण से होने वाले कार्यों का भूमिपूजन मध्य क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण राज्यमंत्री दर्जा एवं विधायक कटघोरा पुरुषोत्तम कंवर ने किया। कार्यक्रम में गणराज सिंह कंवर जिला पंचायत सदस्य कोरबा, दुलेश्वरी सिदार जनपद अध्यक्ष पाली, भईया राम यादव विधायक प्रतिनिधि कटघोरा, रमेश अहिर, सत्या कंवर, रमेश कंवर सरपंच, सागर उईके उप सरपंच, महेन्द्र कंवर गौठान अध्यक्ष, पवन यादव, हृदय श्याम, छत्रपाल जगत, हेमन्त कंवर, बलराम कंवर, सुख मंदिर श्याम, रामस्वरूप यादव, मीना कोराम, रेशम कोराम, प्रमिला श्याम, संध्या श्याम, मोगरा वार्ड धनमत बाई, गौरी बाई खुरसेंगा, हीरा राम, विनोद ओरकेरा, रामेश्वर, बजरंग उईके, शकुन बाई खुसरो, जय बुढ़ादेव स्व-सहायता समूह, सरस्वती स्व-सहायता समूह, शारदा स्व-सहायता समूह के सदस्य एवं समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहे।

Spread the word