October 2, 2024

संभाग स्तरीय युवा महोत्सव में कोरबा का रहा उत्कृष्ट प्रदर्शन

कोरबा। छत्तीसगढ़ राज्य शासन के निर्देशानुसार संस्कृति एवं पारंपरिक खेलों का तीन दिवसीय आयोजन युवा महोत्सव के नाम से हुआ। संभाग स्तरीय आयोजन बिलासपुर के लिए जिले के 570 खिलाड़ियों एवं कर्मचारियों के संयुक्त दल ने प्रतियोगिता में शिरकत की।
रामकृपाल साहू के नेतृत्व में टीम स्व. बीआर यादव राज्य खेल प्रशिक्षण अकादमी स्टेडियम बहतराई (बिलासपुर) रवाना हुई थी। समापन समारोह में मुख्य अतिथि राम शरण यादव महापौर बिलासपुर उपस्थित रहे। प्रतियोगिता में कोरबा जिले ने 11 गोल्ड, 14 सिल्वर पदक जीतकर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। बांसुरी वादन साखू राम खैरवार, हारमोनियम वादन थिरमन दास महंत प्रथम, मृदंगम वादन टोली राम आदित्य प्रथम, तबला वादन तिलक कुमार प्रथम, फुगड़ी 40 अधिक महिला वर्ग साहिन बाई प्रथम, क्विज प्रतियोगिता रुपेश चौहान प्रथम, निबंध लेखन लीना साहू प्रथम, गेंड़ी दौड़ मनमोहन सिंह राठिया प्रथम, फूड फेस्टिवल लक्ष्मी मिश्रा एवं साथी प्रथम, सरहुल नृत्य सुषमा एवं साथी प्रथम, करमा नृत्य सुषमा एवं साथी प्रथम, कुश्ती 71 केजी योगेश्वर पाल द्वितीय, 70 केजी मुस्कान द्वितीय, फुगड़ी 40 वर्ष से अधिक पुरुष रामप्रसाद मरकाम द्वितीय, भंवरा 40 वर्ष से अधिक पुरुष पवन सिंह राजपूत द्वितीय, महिला वर्ग लीना साहू द्वितीय, चित्रकला 40 वर्ष से अधिक जयशंकर दास द्वितीय, निबंध लेखन 15 से 40 वर्ष डिकेश्वर साहू द्वितीय, लोकगीत 15 से 40 वर्ष द्वितीय स्थान, करमा नृत्य 15 से 40 वर्ष द्वितीय, सुआ नृत्य 15 से 40 द्वितीय, एकांकी नाटक 15 से 40 वर्ष द्वितीय, पंथी नृत्य 40 वर्ष से अधिक दयाराम भारती एवं साथी द्वितीय स्थान, खो खो 15 से 40 वर्ष पुरुष द्वितीय, कबड्डी महिला वर्ग 40 वर्ष से अधिक अमरिका बाई एवं साथी द्वितीय स्थान प्राप्त कर बिलासपुर संभाग में कोरबा जिला के खिलाड़ियों ने अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। कार्यक्रम को सनत कालेलकर, केके गढ़वाल, अजय दुबे, सीके पांडे, अनिल तिवारी, कीर्ति दत्ता, बिजेंद्र सिंह बैस, डॉ. पुष्पराज राजपूत, निर्मल खाखा, प्रदीप मिंज, पुरुषोत्तम केंवट, करमिला टोप्पो, नलिनी मुले, धर्मेंद्र सिंह चौहान, प्रहलाद मिंज, चंद्रशेखर खांडे आदि कोच मैनेजर ने सराहनीय सहयोग प्रदान किया। जिले के इस उत्कृष्ट प्रदर्शन पर महापौर राजकिशोर प्रसाद, सभापति श्याम सुंदर सोनी, कलेक्टर संजीव कुमार झा, जिला पंचायत सीईओ नूतन कंवर, निगम आयुक्त प्रभाकर पाण्डेय, एल्बूस एक्का, डीईओ जीपी भारद्वाज, घनश्याम गर्ग, प्रभात गुप्ते, प्यारेलाल चौधरी, केआर टंडन सहित अन्य ने बधाई दी है।

Spread the word