November 23, 2024

कोचुवेली एक्सप्रेस सात घंटे विलंब से पहुंची कोरबा

कोरबा। यात्री ट्रेनों की लेटलतीफी का सिलसिला बदस्तूर जारी है। मालगाड़ियों को रास्ता देने तो कभी तकनीकी कार्यों के बहाने यात्रियों की सुविधा लगातार दरकिनार की जा रही है। इसका खामियाजा आम यात्रियों को परेशान होकर भुगतना पड़ रहा है। इसी क्रम में बुधवार की सुबह कोचुवेली से कोरबा आने वाली (ट्रेन नंबर-22648) एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय सुबह सात घंटे विलंब होकर कोरबा स्टेशन पहुंची। इस सुपरफास्ट एक्सप्रेस के कोरबा पहुंचने का निर्धारित समय भोर में तीन बजे का है। इसकी बजाय यह ट्रेन करीब 7 घंटा विलंब होकर सुबह दस बजे कोरबा स्टेशन पहुंची। इसकी वजह से रात का लंबा सफर तय कर कोरबा आने वाले यात्रियों को काफी परेशान होना पड़ा। इसी तरह आगमन में देरी के चलते इस ट्रेन को रखरखाव कार्य के लिए बिलासपुर भी देर से भेजा गया और वहां से वापसी में 22647 कोरबा-कोचुवेली सुपरफास्ट एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय की बजाय विलंब से रवाना की गई। इस ट्रेन की कोरबा से रवानगी का निर्धारित समय शाम 7.40 बजे का है।

Spread the word