एसईसीएल ने पहली बार वित्तीय वर्ष में माह का लक्ष्य किया हासिल
0 दिसंबर के 15.50 एमटी लक्ष्य से निकला आगे
कोरबा। उत्पादन के लिहाज से दिसंबर एसईसीएल के लिए काफी बेहतर रहा है। माह के दिए गए टारगेट को 29वें दिन में ही एसईसीएल ने प्राप्त कर लिया है। इस वित्तीय वर्ष में दिसंबर पहला माह है, जिसमें लक्ष्य से अधिक कोयला उत्पादन में कामयाबी मिली है।
एसईसीएल को वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए 182 मिलियन टन कोयला उत्पादन का लक्ष्य मिला हुआ है। लक्ष्य को पूरा करने कंपनी माह दर माह लक्ष्य निर्धारित करती है। इसके अनुरूप दिसंबर में एसईसीएल को 15.50 मिलियन टन कोयला उत्पादन करना था। इसके मुकाबले 29 दिसंबर को ही मासिक टारगेट से एसईसीएल आगे निकल गई। उक्त तिथि तक 15.54 मिलियन टन कोयला का उत्पादन किया जा चुका है। अब बाकी बचे दो दिन में किया जाने वाला उत्पादन माह का अतिरिक्त उत्पादन होगा। एसईसीएल को रोजाना 5 लाख टन कोयला उत्पादन का लक्ष्य मिल रहा था। माह के 29 दिसंबर तक किए गए कोयला उत्पादन में कोरबा के खदानों की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। चारों से एरिया से 12.40 एमटी उत्पादन किया गया है। अन्य परियोजनाओं से लगभग 3.10 मिलियन टन कोयला उत्पादन किया गया है।