कसरेंगा में सामुदायिक भवन निर्माण कार्य का विधायक कंवर ने किया भूमिपूजन
कोरबा (हरदीबाजार)। ग्राम पंचायत ढपढप कसरेंगा में सामुदायिक भवन 20.00 लाख की लागत से खनिज न्यास मद से होने वाले कार्य का कटघोरा विधायक पुरुषोत्तम कंवर (राज्यमंत्री दर्जा) ने किया। इस दौरान शिव कला छत्रपाल सिंह कंवर अध्यक्ष जिला पंचायत कोरबा, गोविंद सिंह कंवर उपाध्यक्ष जनपद पंचायत कटघोरा, डॉ. शेख इस्तियाक सदस्य मदरसा बोर्ड, सुरेंद्र प्रसाद जयसवाल, राजेश मानिकपुरी, डॉ. पीएल यादव, गोरेलाल यादव, रामगोपाल यादव, भुवन यादव, हीरालाल यादव, वीरेंद्र कुमार राठौर, जीवन यादव, जगदीश यादव, तुलसी राम यादव, तखद राम यादव, झीटकू राम, प्रवीण कुमार, कमल कुमार, राधे, रामकुमार, करमपाल, पहलवान सिंह, प्रेमसिंह, शैलेष कंवर, सूरज दास, अमित दास, राम सिंह, संतोष कुमार, भवन सिंह, रामकुमारी सरपंच, शिवनारायण सरपंच पति, परमेश्वरी यादव राजीव युवा मितान अध्यक्ष, सत्या सिंह कंवर एवं समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहे।