November 24, 2024

बैटरी चालित कार को क्षेत्रीय महाप्रबंधक संजय मिश्रा ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

कुसमुंडा। केंद्र सरकार के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए स्वच्छ वातावरण साथ ही प्रदूषण पर अंकुश लगाने में अग्रसर कुसमुंडा क्षेत्र ने एसईसीएल में सर्वप्रथम पांच बैटरी चालित कार का ठेका दिया है। इसी कड़ी में नूतन वर्ष के पहले दिन दो कार को क्षेत्रीय महाप्रबंधक संजय मिश्रा ने श्रीफल तोड़कर पूजा अर्चना की व हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
इस मौके पर मिश्रा ने कहा कि देश में ऐसे वाहन प्रचलित होने से प्रदूषण नियंत्रण के साथ साथ ईंधन बचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। ये वाहन क्षेत्रीय कार्मिक विभाग और क्षेत्रीय वित्त विभाग को सुपुर्द किया गया। कार्यक्रम के व्यवस्थापक महाप्रबंधक (वि/यां) अनिल कुमार झा रहे। इस अवसर पर एस. चंद्र (एस.ओ. उत्खनन), एस.ओ. (सिविल), एस.के मलिक (क्षेत्रीय कार्मिक प्रबंधक) आर.के. वधावन (एसओएल एंड आर) और अन्य विभाग के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

Spread the word