कुसमुंडा खदान में हादसा, क्रेन ऑपरेटर के सिर पर लगी चोट
कोरबा। एसईसीएल कुसमुंडा खदान में हादसों का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है। खदान के ढलान में क्रेन पलटने की घटना सामने आई है। इसमें ऑपरेटर घायल हुआ है। उसके सिर पर चोट आई है। तीन दिन के भीतर यह तीसरी दुर्घटना है।
एसईसीएल कुसमुंडा खदान में सोमवार की सुबह लगभग 8 बजे यह हादसा हुआ। बताया जा रहा है कि क्रेन खदान की ओर जा रही थी, जिसे ऑपरेटर एसईसीएल कर्मी रामकुमार लहरे चला रहा था। खदान के ढलान में अचानक क्रेन का इंजन बंद हो गया। इसके साथ ही स्टेयरिंग भी लॉक हो गया। बे्रक लगाने पर बे्रक नहीं लगा। ढलान पर तेज रफ्तार के्रन टीले से टकराकर पलट गई। हादसे में ऑपरेटर रामकुमार के सिर पर चोट लगी है। खदान में काम कर रहे अन्य सहकर्मियों ने हादसे की सूचना अधिकारियों को दी। इसके बाद चालक को आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया गया। खदानों से कोयला उत्पादन बढ़ाने पूरा जोर लगाया जा रहा है। ऐसे में खदानों में हादसों का क्रम भी बढ़ने लगा है। कुसमुुंडा खदान में ही पिछले तीन दिन के भीतर यह तीसरा हादसा है। 29 दिसंबर की देर रात खदान के भीतर लोडर से काम लिया जा रहा था। काम के दौरान लोडर अनियंत्रित होकर पलट गई। हालांकि किसी तरह की जनहानि की खबर नहीं है। इसके बाद 31 दिसंबर को कुसमुंडा खदान में नियोजित नीलकंठ कंपनी की एक इस्केनिया वाहन ओबी फेस में मिट्टी अनलोड कर धंसकर पलट गई। बताया जा रहा है कि कुसमुंडा पुलिस को प्रबंधन ने सूचना देने में कोताही बरती है।