November 23, 2024

घटिया सामग्री का उपयोग कर कराया जा रहा लाखों का पुलिया निर्माण

0 पटपरा पंचायत के निर्माण कार्य पर ग्रामीणों ने उठाए सवाल, कहा- कलेक्टर से करेंगे शिकायत
कोरबा (पाली)। जिले के पाली जनपद अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत पटपरा में घटिया पुलिया निर्माण कार्य को लेकर ग्रामीणों ने सवाल उठाया है। निर्माण कार्य एजेंसी पंचायत की ओर से निर्माण में भारी अनियमितता किया जाना बताया जा रहा है। पुलिया निर्माण कार्य स्थल में साइन बोर्ड नहीं लगाया गया है, जिससे स्पष्ट नहीं हो पा रहा है कि पुलिया निर्माण कार्य में कितनी राशि स्वीकृत हुई है। लाखों रुपये की स्वीकृति से कराए जा रहे उक्त निर्माण कार्य में शासकीय नियमों को दरकिनार कर निर्माण कार्य चल रहा है, जिस पर सवाल उठना लाजिमी है।
पटपरा ग्राम निवासी ग्रामीणों के अनुसार आश्रित ग्राम डाहीडुग्गु के समीप एक बरसाती नाले पर लाखों की लागत से पुलिया का निर्माण कार्य किया जा रहा है। यहां संबंधित अधिकारियों के संरक्षण के चलते खुलेआम घटिया मटेरियल का उपयोग पुलिया के निर्माण में कर रहे है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि निर्माण एजेंसी ग्राम पंचायत के सरपंच, सचिव मानक को दरकिनार कर घटिया किस्म की गिट्टी, मिट्टी युक्त रेत का उपयोग कर रहे हैं। निर्माण कार्य में छड़, सीमेंट भी इस्टीमेट के विपरीत कम मात्रा में खपत किया जा रहा है। पुलिया का गुणवत्ताहीन निर्माण कराकर सरकारी राशि का दुरुपयोग करते हुए निजी हित साधा जा रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि घटिया सामग्री से बनायी जा रही पुलिया में मजबूती न होने से बरसाती दिनों में कभी भी क्षतिग्रस्त हो सकती है। ग्रामीणों ने घटिया पुलिया निर्माण की शिकायत कलेक्टर से करने की ठानी है। इस संबंध में सरपंच भुनेश्वरी कंवर व सचिव आवेश कुमार से चर्चा करने का प्रयास किया गया, किंतु उनसे संपर्क नहीं हो सका।

Spread the word