November 24, 2024

इंडियाका खेल में छत्तीसगढ़ रहा उपविजेता, कोरबा के खिलाड़ियों का उम्दा प्रदर्शन

कोरबा। श्री गुरु गोविंद सिंह इंडोर स्टेडियम नांदेड, महाराष्ट्र में महाराष्ट्र इंडियाका एसोसिएशन एवं इंडियाका एसोसिएशन ऑफ इंडिया के तत्वावधान 6 से 8 जनवरी तक नेशनल इंडियाका कप 2022-23 का आयोजन किया गया। इसमें छत्तीसगढ़ से 46 खिलाड़ी, 8 राष्ट्रीय रेफरी एवं 2 अधिकारियों ने भाग लिया। कोरबा जिले से 20 खिलाड़ियों ने हिस्सा लेते हुए विभिन्न वर्गों में स्थान एवं पदक प्राप्त किया।
छत्तीसगढ़ इंडियाका एसोसिएशन के महासचिव कमलेश देवांगन ने बताया कि छत्तीसगढ़ के खिलाड़ियों ने अपना उम्दा प्रदर्शन करते हुए 14 वर्ष बालक, 14 वर्ष मिक्स, 17 वर्ष बालक-बालिका, 17 वर्ष मिक्स, 19 वर्ष मिक्स टीम ने प्रथम स्थान एवं 19 वर्ष बालक रजत पदक तथा सीनियर वर्ग में तृतीय स्थान प्राप्त किया। अंतरराष्ट्रीय इंडियाका के नियमों के अनुसार प्रत्येक वर्ग में प्रत्येक राज्य से 2 टीमों ने भाग लिया। इसमें छत्तीसगढ़ ने उपविजेता का खिताब अपने नाम किया तथा विजेता का खिताब महाराष्ट्र टीम को प्राप्त हुआ। इंडियाका खेल वॉलीबॉल जैसा खेला जाता है जिसमें बॉल के स्थान पर बड़ा सटल का उपयोग खेल में करते हैं। चूंकि यह खेल स्पीड होने कारण खेल काफी उत्साह पूर्ण एवं मनोजक लगता है। छत्तीसगढ़ से अधिकारी के रूप में छत्तीसगढ़ इंडियाका एसोसिएशन के अध्यक्ष लखन कुमार साहू एवं महासचिव कमलेश देवांगन ने भाग लिया। साथ ही संतोष कुमार देशमुख, अनिल दहीवले, रवि निकम, ओम प्रकाश सेन, शंकर सुवन गोपाल, हरबंस कौर एवं रंजीता सिंह ने राष्ट्रीय निर्णायक के रूप में भाग लिया।

Spread the word