November 8, 2024

एसकेएस सीनियर टीम ने जीत हेलीपेड क्रिकेट प्रतियोगिता

0 एचपी रायडर्स रही उपविजेजा
कोरबा। एसईसीएल हेलीपेड मैदान में आयोजित टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन हो गया। प्रतियोगिता का अंतिम मुकाबला एसकेएस सीनियर और एचपी रायडर्स के मध्य खेला गया। एसकेएस सीनियर की टीम ने शानदार प्रदर्शन के साथ मैच जीत लिया। समापन अवसर पर अतिथियों ने खिलाड़ियों को पुरस्कार प्रदान किए और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
पिछले कई वर्ष से एसईसीएल हेलीपेड मैदान में क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन नव युवाओं की ओर से किया जाता रहा है। वर्ष 2023 में भी इस श्रृंखला को जारी रखा गया। प्रतियोगिता में कोरबा जिले के विभिन्न क्षेत्रों की टीमों ने हिस्सा लिया और अपने प्रदर्शन से दर्शकों का दिल जीता। फाइनल मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी एसकेएस सीनियर की टीम ने निर्धारित 8 ओवरों में 86 रन बनाए और एचपी रायडर्स को 87 रन का लक्ष्य दिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी एचपी रायडर्स की टीम निर्धारित 8 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर 59 रन ही बना सकी। इसके साथ एसकेएस सीनियर ने प्रतियोगिता का खिताब जीत लिया। खिताबी मुकाबले को आकर्षक बनाने के लिए आयोजन समिति की ओर से प्रत्येक बॉल, विकेट और रन पर ईनाम की व्यवस्था की गई थी। खिलाड़ियों को इसका भरपूर लाभ मिला। पूरे मैच के दौरान दर्शक रोमांचित नजर आए। समापन समारोह को संबोधित करते हुए वरिष्ठ भाजपा नेता नवीन पटेल ने खिलाड़ियों की खेल भावना की प्रशंसा की और कहा कि इस प्रकार के आयोजन कोरबा को अलग पहचान देते हैं।
समापन समारोह के अंतिम क्षण में विजेता और उपविजेता टीम के अलावा विभिन्न टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को भाजपा नेता नवीन पटेल, वरिष्ठ पत्रकार कमलेश यादव, कोतवाली टीआई रूपक शर्मा, सब इंस्पेक्टर कृष्णा साहू, चैतमा चौकी प्रभारी नवल साव, वार्ड पार्षद अब्दुल रहमान, एनएसयूआई प्रदेश सचिव विशाल राजपूत ने पुरस्कार प्रदान किए। इस अवसर पर अनेक क्रिकेट टीमों के खिलाड़ी और स्थानीय नागरिक उपस्थित थे।

Spread the word