November 24, 2024

राज्य स्तरीय वेटरंस मास्टर्स स्पर्धा में जिले के बैडमिंटन खिलाड़ियों का उत्कृष्ट प्रदर्शन

कोरबा। 21वीं राज्य स्तरीय वेटरंस मास्टर्स बैडमिंटन चैम्पियनशिप में भााग लेने कोरबा जिला बैडमिंटन संघ की ओर से विभिन्न आयु वर्ग के पुुरुष व महिला खिलाड़ियों का चयन किया गया था। इनकी संख्या सभी जिलों से आये हुए खिलाड़ियों से अधिक थी। जिले के समस्त खिलाड़ियों ने संपूर्ण प्रतियोगिता के दौरान अपने खेल का सर्वोत्कृष्ट प्रदर्शन किया। उनके प्रदर्शन की काफी सराहना हुई।
इस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में कोरबा के विभिन्न आयु वर्ग के खिलाड़ियों में 35 प्लस आयु वर्ग के मेंस सिंगल्स की प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में अविनेश पाठक विजेता व मिथिलेश सिंह उपविजेता रहे। इसी आयु वर्ग की मेंस डबल्स प्रतियोगिता में मिथिलेश सिंह व अनुराग डे उपविजेता रहे। 40 प्लस आयुवर्ग के मेंस डबल्स में देव कुमार पैकरा व ओपी साहू उपविजेता रहे। इसी आयु वर्ग मे मेंस सिंगल्स में ओपी साहू सेमीफाइनल तक पहुंचे। 45 प्लस आयु वर्ग मेंस सिंगल्स में देव कुमार पैकरा सेमीफाइनल तक पहुंचे। 50 प्लस आयु वर्ग में पूर्व विजेता भूषण उरांव सेमीफाइनल में खेलते समय घुटने में दर्द होने के कारण आगे नहीं खेल सके। 60 प्लस आयु वर्ग में मेंस सिंगल्स मे भूपेंद्र साव विजेता बने एवं इसी वर्ग में मेंस डबल्स में भूपेंद्र साव व जेएस ठाकुर उपविजेता रहे। 60 प्लस आयु वर्ग की वूमेंस सिंगल्स की प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में स्वाति रेगे विजेता बनी एवं मधु पांडे उपविजेता रहीं। इसी वर्ग की मिक्स्ड डबल्स प्रतियोगिता में स्वाति रेगे व खढ़क बहादुर सिंह विजेता बने एवं मधु पांडे व संजय कुमार राठोड़िया उपविजेता रहे। 65 प्लस आयु वर्ग की मेंस डबल्स प्रतियोगिता में दीपक राजनकर व तपन बेनर्जी विजेता बने। 70 प्लस आयु वर्ग की मेंस सिंगल्स की प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में सुधीर रेगे विजेता बने एवं अशोक शर्मा उपविजेता रहे।
इस राज्य स्तरीय टूर्नामेंट की विभिन्न आयु वर्ग की प्रतियोगिताओं मे कोरबा के बैडमिंटन खिलाड़ियों ने सबसे ज्यादा पुरस्कार जीत कर कोरबा को गौरवान्वित किया। कोरबा जिला बैडमिंटन संघ ने सभी विजेता व उपविजेता खिलाड़ियों की इस उपलब्धि पर खुशी जाहिर करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दी हैं। सभी विजेता-उपविजेता खिलाड़ियों का मार्च 2023 में गोवा में बैडमिंटन एसोसिएशन ऑफ इंडिया की ओर से आयोजित राष्ट्रीय मास्टर्स वेटरन्स प्रतियोगिता में चयन होने पर अभिनन्दन करते हुए जीत की अग्रिम शुभकामनाएं दी हैं।
इस टूर्नामेंट में कोरबा जिला बैडमिंटन संघ के अधिकांश पदाधिकारियों में अध्यक्ष अशोक शर्मा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुधीर रेगे व शिरीन लाखे, सचिव गोपाल शर्मा, कोषाध्यक्ष मधु पांडे ने भी भाग लिया। दंतेवाड़ा जिला बैडमिंटन संघ ने सभी पदाधिकारियों का अभिनंदन किया। पारितोषिक वितरण के पश्चात बैडमिंटन खेल में अपनी विशिष्ट पहचान बनाने के लिए वरिष्ठ खिलाड़ियों का सम्मान किया गया। इनमें कोरबा के ही सुधीर रेगे, स्वाति रेगे, दीपक राजनकर प्रमुख थे।

Spread the word