November 8, 2024

छत्तीसगढ़िया ओलंपिक : रस्साकसी में उमरेली के खिलाड़ी रहे उपविजेता

कोरबा। ग्रामीण क्षेत्रों में खेल के विकास एवं रूचि जागृत करने के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देशानुसार छत्तीसगढ़िया ओलंपिक खेल प्रारंभ किया गया। इसका आगाज मुख्यमंत्री में आतिथ्य में हुआ तथा समापन बलबीर सिंह जूनेजा स्टेडियम रायपुर में मुख्य अतिथि उमेश पटेल मंत्री खेल एवं युवा कल्याण विभाग, विशिष्ट अतिथि जितेन्द्र मुदिलयार अध्यक्ष युवा आयोग, गुरु चरण सिंह होरा, एजाज ढेबर महापौर नगर पालिक निगम रायपुर, रेणु पिल्ले अपर प्रमुख सचिव खेल एवं युवा कल्याण विभाग, नीलम नामदेव एक्का सचिव खेल एवं युवा कल्याण विभाग, स्वेता श्रीवास्तव सिन्हा संचालक खेल एवं युवा कल्याण विभाग की उपस्थिति में हुआ।
कलेक्टर कोरबा संजीव कुमार झा के निर्देशन एवं प्रभाकर पांडे आयुक्त नगर पालिक निगम कोरबा, नूतन सिंह कंवर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत के मार्गदर्शन में अवध सिंह राणा संयुक्त कलेक्टर, प्रदीप येरेवार उप पुलिस अधीक्षक, रामकृपाल साहू प्रभारी खेल अधिकारी खेल एवं युवा कल्याण विभाग के संयुक्त नेतृत्व में दल छत्तीसगढ़िया ओलंपिक के राज्य स्तरीय प्रतिस्पर्धा में भाग लिया। रस्साकशी शून्य से 18 वर्ष में करतला विकासखंड के शाउमावि एवं राजीव युवा मितान क्लब उमरेली के प्रतिभागियों ने उपविजेता का खिताब हासिल किया। टीम में जतिन सोनवानी, भूपेंद्र चौहान, राजकुमार, राजेश देवांगन, विष्णु देवांगन, अशोक कुमार, दीपक कंवर, उमेश कुमार, मिथुन देवांगन ने छत्तीसगढ़िया ओलंपिक के राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। इस सफलता का श्रेय कोच केके गढ़वाल, सनत कालेलकर को दिया गया। साथ ही अजय दुबे, धर्मेंद्र सिंह चौहान, निर्मल खाखा, पुरुषोत्तम केंवट, निर्मला यादव, ललिता सारथी आदि ने सहयोग प्रदान किया। इस उपलब्धि पर नूतन कंवर सीईओ जिला पंचायत, जीपी भारद्वाज डीईओ, दीनू पटेल खेल अधिकारी, संदीप पांडे बीईओ करतला, केआर टंडन सहायक क्रीड़ा अधिकारी, जीवनलाल रात्रे प्राचार्य, संतोष देवांगन अध्यक्ष शाला विकास समिति उमरेली, बीएल चौधरी आदि ने शुभकामनाएं दी है। इस सफलता से राजीव युवा मितान क्लब उमरेली एवं ग्रामवासियों में हर्ष का माहौल है।

Spread the word