December 26, 2024

ट्रक ने मारी स्कूटी सवार को ठोकर, घायलों को खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने पहुँचाया हॉस्पिटल

अंबिकापुर। बलरामपुर जिले के कैलाशपुर में अनियंत्रित ट्रक ने स्कूटी सवार को टक्कर मार दी। जिससे डेमन राजवाड़े व उसके भाई भूपेश्वर राजवाड़े को चोटें आई है। इस बात की जानकारी खाद्य मंत्री अमरजीत भगत तक पहुंची तो तत्काल घटना स्थल पर पहुंचकर घायलों को अपनी गाड़ी से हॉस्पिटल तक पहुंचाया। बता दें कि खाद्य मंत्री अमरजीत भगत इन दिनों अपने विधानसभा दौरे पर हैं।

मंत्री भगत बलरामपुर दौरे से वापस आ रहे थे। उसी रास्ते में अनियंत्रित ट्रक ने स्कूटी सवार को जबरदस्त टक्कर मार दी। जिससे स्कूटी सवार को गंभीर चोटें आई। खाद्य मंत्री ने अपने काफिला रुकवाकर दुर्घटनाग्रस्त को विश्रामपुर के एसीसीएल अस्पताल में इलाज की व्यवस्था कराई गई। यह घटना जयनगर थाना क्षेत्र की है। दुर्घटना में दोनों को गंभीर चोट आई है। बताया जा रहा है कि कैलाशपुर निवासी डेमन राजवाड़े खाद्य मंत्री अमरजीत भगत के पुराने मित्र हैं।

Spread the word