November 24, 2024

यातायात सड़क सुरक्षा सप्ताह : चालकों का किया गया नेत्र परीक्षण

कोरबा। सड़क सुरक्षा सप्ताह में यातायात विभाग के कर्मचारी लोगों को प्रोजेक्टर और बैठक लेकर समझाइश दे रहे हैं। वाहनों की जांच एवं चालकों का नेत्र व स्वास्थ्य परीक्षण भी किया जा रहा है। नशा मुक्ति को लेकर यातायात पुलिस अभियान चला रही है।
यातायात नियम के पालन करने वाले चालकों को सहायक उपनिरीक्षक मनोज राठौर गुलाब का फूल भेंट कर समझाइश दे रहे हैं कि नशा कैसे समाज और परिवार को बर्बाद कर रहा है। नशे के दुष्परिणाम समझाने के लिए डिजिटल तकनीक का सहारा भी लिया जा रहा है। रिसदी बाजार में यातायात पुलिस प्रोजेक्टर फिल्म के माध्यम से यातायात के नियमों और दुर्घटनाओं के परिणाम को लेकर फिल्म भी दिखा रही है। पुलिस के निजात अभियान से प्रभावित होकर लोग नशे से तौबा भी कर रहे हैं। शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में पुलिस निजात अभियान के साथ जागरूकता अभियान चला रही है। यातायात विभाग के एएसआई मनोज ने बालको में कार्यरत कर्मचारी व ठेका मजदूरों को यातायात की जानकारी दी। कार्यक्रम में प्रधान आरक्षक बृजेन्द्र केला, आरक्षक अजय राजवाड़े, उमेश वैष्णव, टिकेश्वर साहू और रामकुमार चंद्रा सहित कर्मचारी शामिल थे। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत विभाग के कर्मचारी और चालकों का स्वास्थ्य परीक्षण कराया जा रहा है। वाहन चालकों के वाहनों की जांच कर चालकों का नेत्र व स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है। स्कूली नाबालिग बच्चों को गाड़ियां नहीं देने की समझाइश दी जा रही है। राठौर ने बताया कि पूर्व में नाबालिग वाहनों के चालान पर 500 रुपये का जुर्माना था। वर्तमान में परिवर्तन किए जाने के बाद यही जुर्माना 5 हजार रुपये कर दिया गया है।

Spread the word