December 25, 2024

विद्युत मंडल पेंशनर्स एसोसिएशन का नववर्ष मिलन समारोह 17 जनवरी को

कोरबा। छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत मंडल पेंशनर्स एसोसिएशन जिला इकाई कोरबा का नववर्ष मिलन समारोह 17 जनवरी मंगलवार को सुबह 9.30 से शाम 4 बजे तक सीनियर क्लब कोरबा पूर्व में आयोजित किया गया है। समारोह के मुख्य अतिथि एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष हरिश्चन्द्र निषाद एवं विशिष्ट अतिथि इकाई के संरक्षक सी.पी. पाण्डेय व एस.पी. रेगे रहेंगे। अध्यक्षता इकाई के अध्यक्ष एम.एल. विश्वकर्मा करेंगे। इस अवसर पर स्वल्पाहार, सामूहिक भोज के साथ विभिन्न सांस्कृतिक एवं मनोरंजक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। एसोसिएशन के सचिव एन.सी. जैन ने समस्त पेंशनरों, पदाधिकारियों एवं कार्यकारिणी सदस्यों से उपरोक्त आयोजन में शामिल होने की अपील की है।

Spread the word