हरदीपारा में कबड्डी प्रतियोगिता का सभापति मुकेश जयसवाल ने किया शुभारंभ
– विनोद उपाध्याय
कोरबा (हरदीबाजार)। पाली ब्लॉक अंतर्गत ग्राम कोरबी के हरदीपारा में इस वर्ष भी कबड्डी खेल स्पर्धा का आयोजन किया गया है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सभापति मुकेश जायसवाल, जिला उपाध्यक्ष पिछड़ा वर्ग मोर्चा उत्तम पटेल, गांव के सरपंच पूर्व सरपंच युवा साथ सभी ग्रामीण उपस्थित रहे।
प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि मुकेश जायसवाल ने फीता काटकर किया। तत्पश्चात मां सरस्वती के चलचित्र में पूजा अर्चना कर कार्यक्रम प्रारंभ किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि ने कहा कि कबड्डी हमारी छत्तीसगढ़ संस्कृति की धरोहर है। यह गांव-गांव में खेला जाने वाला लोकप्रिय खेल है। बच्चे से लेकर युवा तक इस खेल को खेलने और देखकर आनंद लेते हैं। उन्होंने कहा इस प्रकार का आयोजन होते रहना चाहिए। इससे आने वाले पीढ़ी को खेल के बारे में जानकारी मिलती रहेगी। तीन दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता के आयोजन से पूरे गांव में हर्ष व्याप्त है। आसपास के कई टीम इस कार्यक्रम में भाग ले रहे हैं। पहला मैच बम्हनीकोना और बुड़गहन के बीच खेला गया। अंतिम दिवस विजेता टीमों को पुरस्कार वितरण अतिथियों की ओर से किया जाएगा।