April 26, 2025

गोदाम में लगी आग, लाखों के नुकसान का अनुमान

कोरबा। कोतवाली थाना अंतर्गत अग्रसेन कन्या महाविद्यालय के पास राशन दुकान के गोदाम में आग लग गई। आग कैसे लगी यह पता नहीं चल सका है। घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। आग को बुझाने के लिए स्थानीय लोगों ने डायल 112 के साथ ही दमकल विभाग को सूचना दी। सीएसईबी और होमगार्ड विभाग की दमकल मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। इस घटना में कितने का नुकसान हुआ है इसका पता नहीं चल सका है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है। आग लगने की घटना में संचालक को लाखों के नुकसान का अनुमान है।

Spread the word