बैठक एजेंडा की कार्रवाई पर आपत्ति, पार्षद शकुंतला ने पीआईसी से दिया इस्तीफा
कोरबा (छुरीकला)। नगर पंचायत छुरीकला के अध्यक्ष और पार्षदों के बीच शुरू हुआ अतंरकलह थमने का नाम नहीं ले रहा है। असंतुष्ट महिला पार्षद शंकुतला गोंड़ ने बैठक एजेंडा की कार्रवाई पर आपत्ति जताते हुए पीआईसी सदस्य से अपना इस्तीफा मुख्य नगरपालिका अधिकारी को दूसरी बार इस्तीफा सौंपते हुए इसे तत्काल स्वीकार करने का आग्रह किया है।
ज्ञात हो कि नगर पंचायत चुनाव के बाद अध्यक्ष ने पीआईसी का गठन किया, परंतु इसकी बैठक में सदस्यों की सहमति बगैर प्रस्ताव पारित किये जाने को लेकर दो पार्षद शेषबन गोस्वामी और महिला आदिवासी पार्षद शंकुतला गोंड़ ने 22 नवंबर 2022 को पीआईसी सदस्य से त्यागपत्र दे दिया था। पार्षद शेषबन गोस्वामी के त्याग पत्र को मंजूर करते हुए उसे सदस्य पद से हटा दिया गया। वहीं पार्षद शकुंतला गोंड़ के इस्तीफे को नामंजूर करते हुए उसे बीते 9 जनवरी को आहूत पीआईसी बैठक के लिए पंचायत की ओर से सूचना दी गई। पार्षद शंकुतला ने इस अपनी आपत्ति जताते हुए पुन: पीआईसी सदस्य से अपना इस्तीफा मुख्य नगरपालिका अधिकारी को सौंप दिया।
इस सबंध में आदिवासी महिला पार्षद शकुंतला गोंड़ ने एक भेंट के दौरान बताया कि नगर पंचायत परिषद के पीआईसी बैठक मे आपसी तालमेल नहीं बनने व सदस्यों की उपेक्षा किये जाने से सदस्य पद से उन्होंने 15 नवबंर 2022 को मुख्य नगरपालिका अधिकारी को अपना इस्तीफा सौप दिया था। बावजूद मेरे इस्तीफे को नामंजूर करते हुए 9 जनवरी को पीआईसी बैठक की सूचना एजेंडा के साथ भेजी गई थी। इस पर आपत्ति जताते हुए मैंने दोबारा पीआईसी सदस्य से अपना इस्तीफा मुख्य नगरपालिका अधिकारी और जिला कलेक्टर को सौंप दिया है। उन्होंने कहा तीन माह पहले सदस्य पद से इस्तीफा देने के बाद भी मुझे पीआईसी में रखा जाना कहां तक उचित है। मेरी अनुपस्थिति में बैठक में जो एजेंडा पारित किया जा रहा कहां तक अनुचित है। बैठक में जो एजेंडा पारित किया गया है उस पर भी शंकुतला गोंड़ ने आपत्ति जताई है। उन्होंने कहा कि इस्तीफा देने के बाद पंचायत से बैठक की सूचना घर भेजकर मुझे एक महिला पार्षद को मानसिक प्रताड़ित किया जा रहा है, जिससे उन्हें काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। नगर पंचायत के क्रिया कलाप को लेकर आदिवासी महिला पार्षद शंकुतला ने उनका इस्तीफा तत्काल मंजूर किये जाने की मांग की है।