December 25, 2024

भदरापारा की सड़क मरम्मत व स्ट्रीट लाइट सुधार के लिए भाकपा ने निकाली रैली

0 बालको रामलीला मैदान से रिस्दी चौक तक रैली, महापौर को सौंपा गया ज्ञापन
कोरबा।
भदरापारा की सड़क मरम्म्त एवं स्ट्रीट लाइट सुधार के लिए भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने बालको रामलीला मैदान से रिस्दी चौक तक रैली निकालकर जोनल अधिकारी के माध्यम से महापौर को ज्ञापन सौंपा।
बता दे की वार्ड क्रमांक 35 भदरापारा की सड़क पिछले कई साल से खराब हो चुकी है। वर्तमान में सड़क दिखाई नहीं दे रही है। सड़कों पर गड्ढे हो गए हैं। बरसात में यह सड़क और भी खतरनाक हो जाती है। खराब सड़कों के कारण आए दिन दुर्घटनाएं एंव जान माल की हानि होने की संभावना रहती है। साथ ही सड़कों पर लगे स्ट्रीट लाइट कई जगह खराब हो गए हैं। कुछ स्थान पर तो है ही नहीं। समस्या का आज तक निराकरण नहीं हो पाया है। इसका कारण यह है कि आज व्यापारी नेता बन गए हैं जो सिर्फ व्यापार कर रहे हैं जनता की आम समस्याओं से उन नेता व्यापारियों को कोई मतलब नहीं। भदरापारा की जन समस्याओं को लेकर और जनता को जगाने के लिए आज विशाल रैली निकाली गई है। रैली में पूर्व जिला सचिव कामरेड एम.एल. रजक, जिला सचिव पवन कुमार वर्मा, नगर सचिव धर्मेंद्र सिंह, भदरापारा ब्रांच सचिव विजयलक्ष्मी चौहान, टाउनशिप ब्रांच सचिव धर्मेंद्र तिवारी, जिला परिषद सदस्य सुनील सिंह, कोषाध्यक्ष मोहम्मद सोयाब, सह सचिव मुकेश यादव, सह सचिव डी श्रीनिवास, प्रेमा मार्को, इंद्राणी श्रीवास, सरिता आनंद, सुकृता साहू, तबरेज अहमद, नरेश खुंटे, देवेंद्र सिंह ठाकुर, अकरम खान, मोतीलाल, अविनाश सिंह, लालू राव, शिवकुमार राव, सुशील दुबे, संतोष यादव, नरेंद्र कुमार केवट, चमरा सिंह आदि सैकड़ों साथी उपस्थित थे।

Spread the word