November 24, 2024

बलगी खदान में कर्मियों पर हमला करने वाले पुलिस गिरफ्त से दूर

0 ऊर्जाधानी संगठन ने की कबाड़ चोरों पर कार्रवाई की मांग
कोरबा।
एसईसीएल कोरबा क्षेत्र अंतर्गत सुराकछार-बलगी उपक्षेत्र के ड्यूटी के दौरान कर्मचारियों पर जानलेवा हमला करने वाले कबाड़ चोरों पर कार्रवाई एवं जिले में कबाड़ कारोबार पर पाबंदी लगाने की मांग करते हुए ऊर्जाधानी भू-विस्थापित किसान कल्याण समिति ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है।
ज्ञापन में कहा गया है कि एसईसीएल कोरबा क्षेत्र अंतर्गत सुराकछार-बलगी उपक्षेत्र वर्कशॉप में बीते 5 जनवरी की शाम 6 बजे अपने कार्यस्थल में तैनात सुरक्षा प्रहरी रोहित कुमार, केशव प्रसाद, गणपत राम, मोहनलाल, हरिनाम सिंह कंवर, दुबराज सिंह पर चोरी करने आये 12-15 कबाड़ चोरों ने जानलेवा हमला किया था। इससे उन्हें गंभीर चोटें आयी है। इस हमले से भू-विस्थापित कर्मचारी हरिनाम सिंह की एक आंख की रोशनी चली गयी है। कबाड़ चोर पूरे क्षेत्र में दहशत पैदा कर अपनी पैठ बनाने की नीयत से इस तरह का जानलेवा हमला कर रहे हैं और माफियाराज कायम किया जा रहा है। कबाड़ चोरों के केवल खदान परिक्षेत्र की सामानों का ही नहीं बल्कि पेयजल, बिजली आपूर्ति और अन्य जन सुविधाओं की चीजों की चोरी करने के कारण आम जनजीवन प्रभावित होता है। अभी तक उक्त घटना में शामिल हमलावरों को पुलिस ने गिरफ्तार नहीं किया है। ऐसे हमलों से किसी का जान भी जा सकती है। ऊर्जाधानी सन्गठन के अध्यक्ष सपूरन कुलदीप ने कलेक्टर को संबोधित ज्ञापन सौंपा है और मांग की है कि उक्त घटना में शामिल हमलावरों को तत्काल गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई की जाए।

Spread the word