April 12, 2025

जवाहर नवोदय विद्यालय छुरी में एनसीसी के नए विंग का शुभारंभ

कोरबा। वन सीजी बटालियन एनसीसी कोरबा छत्तीसगढ़ के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल आर सेनगुप्ता के अथक प्रयासों की बदौलत कोरबा के विभिन्न विद्यालयों में एनसीसी के नए यूनिट प्रारंभ किया जा रहा है, जिससे छात्र-छात्राओं को अधिक से अधिक एनसीसी के गतिविधियों का लाभ मिल सके। इसी कड़ी में जवाहर नवोदय विद्यालय छुरी में बुधवार को जेडी-जेडब्ल्यू विंग का प्रथम ट्रेनिंग कार्यक्रम प्रारंभ हुआ। इस कार्यक्रम में नवोदय विद्यालय के प्राचार्य एस.के. मिश्रा, एनसीसी ऑफिसर रितेश भोसले एवं वन सीजी बटालियन से सूबेदार घोरपड़े और हवलदार राजपाल उपस्थित रहे। उन्होंने बच्चों को एनसीसी के उद्देश्य, आर्मी के द्वारा उपयोग किए जाने वाले हथियारों की जानकारी के साथ-साथ बच्चों को एनसीसी के प्रति और देश के प्रति वफादार रहने की शपथ दिलाई। इस अवसर पर विद्यालय प्राचार्य एस.के. मिश्रा ने बच्चों को एनसीसी गतिविधियों में शामिल होने पर बधाई दी और कमांडिंग ऑफिसर आर.के. सेनगुप्ता का धन्यवाद ज्ञापन किया जिनके अथक प्रयासों से विद्यालय में एनसीसी यूनिट की स्थापना हो सकी। इस कार्यक्रम में विद्यालय के एनसीसी अधिकारी रितेश भोसले जो कि एनसीसी के भूतपूर्व कैडेट भी रह चुके हैं ने बच्चों को एनसीसी के माध्यम से भारतीय सेना में शामिल होने के तरीकों के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

Spread the word