November 24, 2024

बांकीमोंगरा क्षेत्र में मेरी गो राउंड सिस्टम से चले सिटी बस

0 भारतीय जनता युवा मोर्चा मंडल उपाध्यक्ष ने सौंपा ज्ञापन
कोरबा।
लंबे समय से बंद सिटी बस की सेवा आंशिक रूप से बहाल हो चुकी है। पहले चरण में 10 सिटी बसों का संचालन शुरू हो चुका है। जल्द ही 15 और सिटी बसें संचालित की जाएंगी, जिसकी तैयारी की जा रही है। वहीं कई क्षेत्रों में सिटी बस संचालन नहीं हो रहा है, जिसे लेकर भारतीय जनता युवा मोर्चा कटघोरा मंडल उपाध्यक्ष ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपते हुए बांकीमोंगरा क्षेत्र में सिटी बस संचालन की मांग की है। साथ ही ज्ञापन में खोलार नाला में पुल के लिए एप्रोच सड़क निर्माण की मांग शामिल है।
सौंपे गए ज्ञापन में उपाध्यक्ष रंजीत सिंह ने मांग की है कि कोरबा से कटघोरा आने वाली बस को कटघोरा बस स्टैंड से सुतर्रा-लखनपुर-ढेलवाडीह-शुक्लाखार बांकीमोंगरा होते हुए पुन: कोरबा तक, बांकीमोंगरा से शुक्लाखार-ढेलवाडीह-लखनपुर-सुतर्रा कटघोरा होते हुए मेरी गो राउंड सिस्टम की तरह चलाया जाए। उक्त मार्ग पर यातायात का अभाव है। सिटी बस संचालन से ग्रामीण क्षेत्र के अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को कोरबा शहर आने-जाने में काफी सुविधा होगी। ग्रामीण क्षेत्र में निवासरत नागरिकों को अपनी समस्याओं के निराकरण कराने आसानी से जिला मुख्यालय तक आने में सहूलियत होगी। मार्ग पर पूर्व में सिटी बस का संचालन किया जाता रहा है। ग्राम पंचायत जवाली के अंर्तगत खोलार नाला पर ग्रामवासियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए पुल का निर्माण लगभग 5 वर्ष पूर्व पूर्ण हो गया था, लेकिन आज पर्यंत तक पुल के दोनों छोर ग्राम पंचायत सिंघाली और ग्राम पंचायत जवाली की ओर पहुंच मार्ग का निर्माण नहीं होने के कारण आम जनता को आवागमन में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। दोनों ग्राम पंचायतों को जाड़ने यह एकमात्र पुल ही सबसे नजदीक है। एप्रोच सड़क निर्माण की मांग भी उन्होंने की है।

Spread the word