April 14, 2025

मनमोहक साज सज्जा के बीच पाली थाना में शान से फहराया गया राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा

0 निरीक्षक राजीव श्रीवास्तव ने की ध्वजारोहण

पाली। गणतंत्र दिवस के अवसर पर पाली थाना परिसर में ध्वजारोहण किया गया, शस्त्र सलामी देकर उपस्थित पुलिस कर्मियों को कर्तव्य परायण एवं बालिका सुरक्षा की शपत दिलाई गई, आयोजन के दौरान शहीद आदित्य शरण प्रताप सिंह कंवर के पिता को भी सम्मानित किया गया। थाना प्रभारी एवं स्टाफ के साथ पुलिस के ड्रेस में एक नन्हा बच्चा आरुष कंवर भी देखने को मिला जो आयोजन के दौरान आकर्षण का केंद्र था। गणतंत्र दिवस के पूर्व थाना परिसर को लाइट, फूल, तोरण, बलून आदि से सजाया गया था।

समारोह में उत्कृष्ट कार्य हेतु डायल 112 के कर्मचारी क्षितिज शर्मा, भरत कंवर को सम्मानित किया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से थाना प्रभारी राजीव श्रीवास्तव, एएसआई विमलेश भगत,एएसआई बी डी चेलसे, प्रधान आरक्षक ईश्वर सिंह राजपुत, राजू कुर्मी, हीरावन सिंह, आरक्षक शैलेंद्र तंवर, विजेश कंवर, पुष्पेंद्र साहू,गीतेश देवांगन,जसपाल सिंह,विवेक तिर्की,कृष्णा डिक्सेना, सुशांत टोप्पो, डेविड निराला, सावित्री कंवर, गोविंद वस्त्राकार,क्षितिज शर्मा, भरत कंवर, पत्रकार दीपक शर्मा आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

Spread the word