March 22, 2025

देवलापाठ से सरपंच नरेंद्र निर्विरोध निर्वाचित


कोरबा। जिले के रामपुर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत देवलापाठ से सरपंच प्रत्याशी नरेंद्र बिंझवार निर्विरोध निर्वाचित हुये हैं। नरेंद्र बिंझवार भाजपा के बरपाली मण्डल अध्यक्ष भी हैं।
इस पंचायत से सरपंच के लिए दो प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया था। इसके पश्चात गांव के प्रमुखों की आपसी समझाइश और सहमति के बाद दूसरे अभ्यर्थी ने नाम वापस ले लिया और इस तरह एकमात्र शेष प्रत्याशी निर्विरोध नरेंद्र बिंझवार निर्वाचित हुए हैं।

Spread the word