November 22, 2024

सामान्य सभा की बैठक में वन मण्डल के अधिकारी रहे अनुपस्थित, बहिष्कार

कोरबा। जिले के जनपद पंचायत पोंडी उपरोड़ा में सामान्य सभा की बैठक में वन मण्डल के अधिकारियों की उपस्थिति नहीं होने से उपस्थित सभी जनपद सदस्यों ने सामान्य सभा का बहिष्कार कर दिया। सदस्यों का कहना है कि बैठक में वन विभाग से जुड़े मुद्दों पर विशेष रुप से चर्चा की जानी थी लेकिन अधिकारियों की गैरमौजूदगी से उन्हें मजबूरी में बैठक को रद्द करनी पड़ी।जनपद पंचायत पोड़ी-उपरोड़ा के सदस्य उस वक्त आक्रोशित हो उठे जब सामान्य सभा की बैठक में वन विभाग के अधिकारी नदारद पाए गए। विभागीय अधिकारियों की गैरमौजूदगी से नाराज जनपद सदस्यों ने बैठक का बहिष्कार कर दिया और कटघोरा वनमंडलाधिकारी पहुंचकर डीएफओ से इसकी शिकायत की। जनपद सदस्यों का कहना है कि सामान्य सभा की बैठक में वन विभाग से जुड़े मुद्दों पर विशेष रूप से चर्चा करनी थी। बैठक का केंद्र बिंदू वन विभाग ही था। मगर जिस तरह से उसी विभाग के अधिकारी बैठक से नदारद नजर आए उससे इस बैठक का कोई औचित्य नहीं रहा और मजबूरी में उन्होंने बैठक को निरस्त कर दिया।सदस्यों का आरोप है कि सामान्य सभा की बैठक में वन विभाग के अधिकारी हमेशा नदारद रहते हैं जिसके कारण जरुरी मुद्दों पर चर्चा नहीं हो पाती। हालांकि डीएफओ ने उन्हें आश्वासन दिया है,कि अगली बैठक में उनके द्वारा अधिकारियों को भेजा जाएगा,जिसके बाद जनपद सदस्य शांत हुए और वापस लौट गए।

Spread the word