December 23, 2024

बोर्ड परीक्षा में दिव्यांग छात्रों को विशेष छूट देने की तैयारी

0 अब 7 की बजाय 21 तरह के दिव्यांगों को मिल सकती है छूट
कोरबा। माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा दिव्यांग छात्रों को लेकर विशेष छूट देने की तैयारी कर रही है। प्रदेश में ऐसा पहली बार होगा जब सभी तरह के दिव्यांगों को परीक्षा में विशेष छूट दी जाएगी। इससे पहले दिव्यांगों को 7 प्रकार की छूट मिलती थी लेकिन अब 21 तरह के दिव्यांगों के लिए अलग-अलग प्रकार की छूट दी जाएगी।
जानकारी के अनुसार अगले महीने 12 वीं की परीक्षा 1 मार्च से और 10 वीं की परीक्षा 2 मार्च से शुरू होगी।दसवीं की परीक्षा में 1 हजार 637 दिव्यांग और 12 वीं की परीक्षा में 1 हजार 146 दिव्यांग प्रदेशभर से शामिल होगें। इसके अलावा कक्षा 10 वी एवं 12वीं के नियमित छात्र, छात्राओं के परीक्षार्थियों को परीक्षा आवेदन शुल्क को छोडक़र शेष संपूर्ण शुल्क पर छूट दी जाएगी। इसके अलावा 40 प्रतिशत दिव्यांग, अस्थि बाधित छात्रों के लिए भी लेखक की व्यवस्था की जाएगी।पूर्ण दृष्टिहीन, अल्प दृष्टि बाधित, श्रवण बाधित मूक बाधित, मानसिक रूप से दिव्यांग (सेरेब्रल पाल्सी), स्वलीनता, बौद्धिक निःशक्तता मानसिक बीमारी, बहु-विकलांगता, मल्टीपल स्केलेरोसिस, मांसपेशी पुनर्विकास एवं अस्थि बाधित जो हाथ से दिव्यांग हो अथवा हाथ की हड्डी टूट जाने व हाथ की खराबी के कारण लिखने में सक्षम न हो उन्हें 1.30 घंटे का अतिरिक्त समय दिया जाएगा।

ये होंगे 21 प्रकार के दिव्यांग

  1. पूर्ण दृष्टिहीन 2. अल्प दृष्टि बाधित 3. श्रवण बाधित 4. मूक बाधित 5. बौद्धिक निःशक्तता 6. सेरेब्रल पाल्सी 7. स्वलीनता 8 मानसिक बीमारी 9. अस्थि बाधित 10. बहु-विकलांगता 11. कुष्ठरोग 12. मल्टीपल स्केलेरोसिस 13. हीमोफीलिया 14. थैलेसीमिया 15. पार्किंसंस रोग 16. मांसपेशी दुर्विकास 17. बौनापन 18. सिकलसेल 19. न्यूरोलॉजिकल डिसऑर्डर 20. अधिगम निःशक्तता 21. तेजाब हमला पीड़ित ।
Spread the word