November 24, 2024

राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का समापन, कोरबा बना सिरमौर

हरदीबाजार। पाली विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत मुरली में तीन दिवसीय राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का समापन सोमवार को किया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ब्लॉक कांग्रेस कमेटी हरदीबाजार के अध्यक्ष पुष्पेन्द्र शुक्ला रहे। प्रतियोगिता में 30 टीमों ने भाग लिया। फाइनल मुकाबला कोरबा व लिम्हा टीम के मध्य खेला गया जिसमें कोरबा कि टीम ने विजय हासिल की। प्रथम पुरस्कार सरपंच राजमती दशरथ कंवर व अनपूर्णा रूकेश पटेल एलआईसी एजेंट बोईदा ने 31 हजार रूपए नगद एवं शील्ड कोरबा के टीम को प्रदान किये। द्वितीय पुरस्कार लिम्हा टीम को उपाध्यक्ष मध्य क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त व कटघोरा विधायक पुरुषोत्तम कंवर ने 21 हजार नगद एवं शील्ड दिया। वहीं तृतीय पुरस्कार राजीव युवा मितान क्लब मुरली ने बक्साही टीम को नगद एवं शील्ड प्रदान किया । बेस्ट रेडर को युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष रहमान खान व बेस्ट केचर को विदेशी कंवर ने 21-21 सौ रूपए नगद दिए। ऑल राउण्डर को रोजगार सहायक रामशरण खुसरो द्वारा 25 सौ रूपए का नगद पुरस्कार दिया गया। इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी हरदीबाजार के महामंत्री कौशल श्रीवास, वरिष्ठ कांग्रेसी विदेशी कंवर, प्रवक्ता बलराम कश्यप, उपसरपंच बनाऊ राम धनवार, रतन जगत, जयलाल पटेल, राम कंवर, जेठसिंह श्याम, गुलाब पटेल, ग्रंधराम पटेल, कीर्ति मरावी, गोवर्धन पटेल, रामशरण कंवर, नंदराम पटेल, तीजराम यादव, डीपी कोराम, प्रेम सिंह श्याम, माखन लाल यादव,रहमान कुरैशी, हर प्रसाद पटेल, फिरन कंवर समेत ग्रामवासी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन एवं निर्णायक कबड्डी संघ पाली द्वारा किया गया।

Spread the word