March 30, 2025

दिवा ऑफ़ छत्तीसगढ़, ईशा मिसेज का ख़िताब आकांक्षा केवट के नाम

कोरबा। एसएस फाऊंडेशन भिलाई द्वारा छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा शो दिवा ऑफ़ छत्तीसगढ़ का आयोजन रायपुर के टाइटन होटल में आयोजित किया गया। जिसमें कोरबा बांकीमोंगरा की ईशा मिसेज का खिताब आंकाक्षा केवट को ताज पहनाकर विजेता घोषित किया गया। आयोजन में सेलिब्रिटी गैस्ट सना सुल्तान थी जो कि एक प्रोफेशनल मॉडल और बालीवुड अभिनेत्री है। कार्यक्रम के अलग-अलग राउंड में डांस, गाना, योगा, भारतीय वेशभूषा व कैटवॉक आदि शामिल थे। आकांक्षा केवट ने सभी में अच्छा परफॉरमेंस देते हुए महिला वर्ग का खिताब जीता। इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष शिक्षा साहू ने बताया कि  छत्तीसगढ़ में हुनर की कमी नहीं है बस उन सभी को सही मंच नहीं मिल पाता, इस आयोजन के माध्यम से उन प्रतिभाशाली युवा को आगे लाने का काम कर रहे हैं।

Spread the word