November 25, 2024

वन क्षेत्र में अवैध उत्खनन व परिवहन पर विभाग ने कसा शिकंजा, तीन ट्रैक्टर जब्त

कोरबा। वन परिक्षेत्र बालको में वन भूमि पर रेत व मुरूम का अवैध उत्खनन व परिवहन हो रहा था। वन विभाग की टीम ने दबिश देकर तीन ट्रैक्टर को जब्त किया है। चालकों के खिलाफ भारतीय वन अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है।
वन विभाग को मुखबिर से सूचना मिली थी कि बालको वन परिक्षेत्र अंतर्गत आने वाले चुईया नाला तथा सोनगुड़ा क्षेत्र में नाला से रेत तथा बालको में मुरूम का अवैध उत्खनन व परिवहन धड़ल्ले से हो रहा है। इस पर वन विभाग ने रेंजर जयंत सरकार की अगुवाई में एक टीम गठित की और इसे संबंधित क्षेत्र में रवाना किया। मुखबिर की सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम को चुईया व सोनगुड़ा जंगल में दो ट्रैक्टर मिले जिसमें रेत भरा हुआ था। वन विभाग की टीम ने जब दोनों ट्रैक्टर को रोककर उसके चालकों से गौण खनिज के परिवहन संबंधी आवश्यक कागजात की मांग की तो वे कागजात पेश करने में विफल रहे। वन विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने इसे अवैध मानते हुए जब चालकों से कड़ाई से पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि रेत को चुईया नाला से उत्खनन कर लाया जा रहा था। उसे बाजार में ऊंचे दामों पर खपाने की योजना थी। वन विभाग के अधिकारियों ने तत्काल कार्रवाई करते हुए दोनों वाहनों को जब्त कर लिया। इसी तरह वन विभाग की टीम ने बालको क्षेत्र में भी दबिश दी जहां कुछ लोग वन भूमि पर मुरूम का अवैध उत्खनन करते पाए गए। मुरूम को ट्रैक्टर में लादा जा रहा था। वन विभाग की टीम ने उत्खनन में लगे लोगों को रंगे हाथों पकड़कर ट्रैक्टर को जब्त कर लिया। वन परिक्षेत्राधिकारी जयंत सरकार ने बताया कि तीनों वाहनों को जब्त कर चालकों के खिलाफ भारतीय वन अधिनियम 1927 की धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है। वन विभाग की ओर से अचानक की गई इस कार्रवाई से उन लोगों में हड़कंप मच गया है जो इस तरह के अवैध उत्खनन व परिवहन के कार्यों में लगे हुए हैं।

Spread the word