November 7, 2024

वेदप्रकाश अग्रवाल की स्मृति में अग्रवाल परिवार ने लगवाया वाटर फ्रिजर

0 प्यासे को पानी पिलाना ही सेवा का सर्वश्रेष्ठ अवसर : पार्षद पिंटू अग्रवाल
कोरबा
(पाली)। स्थानीय निवासी रहे वेद प्रकाश अग्रवाल की स्मृति में उनके परिजन अग्रवाल परिवार ने नगर के अटल चौक स्थित जिला सहकारी बैंक के समीप वाटर कूलर लगवाकर आमजनों के लिए शुद्ध स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था की है। वाटर कूलर का बीते 16 फरवरी को स्वर्गीय अग्रवाल की धर्मपत्नी विजय लक्ष्मी अग्रवाल ने फीता काटकर शुभारंभ किया।
स्व. अग्रवाल के पार्षद पुत्र मुकेश अग्रवाल ने बताया कि उनके पिताजी की इच्छा हमेशा से रही कि भूखे को भोजन व प्यासे को पानी पिलाना ही सेवा करने का सर्वश्रेष्ठ अवसर होता है। उनकी याद में वाटर कूलर आमजनों के लिए लगाया गया, ताकि उन्हें गर्मियों में ठंडा व शुद्ध पानी मिल सके। वहीं स्वर्गवासी अग्रवाल के छोटे पुत्र एवं सद्भाव पत्रकार संघ छत्तीसगढ़, ब्लॉक इकाई पाली के उपाध्यक्ष विक्की अग्रवाल ने पिता की स्मृति में कहा कि उनके पिता की मंशा रही कि प्यासे को पानी पिलाने से बड़ा पुण्य व महान सेवा और दूसरा नहीं होता। अपने पिता की इसी सकारात्मक सोच को हमने अमलीजामा पहनाया। वाटर कूलर के साथ 550 लीटर की क्षमता वाले सिंटेक्स की भी स्थापना की गई है, जिससे वाटर कूलर से लोगों को सदैव पानी उपलब्ध होता रहे। इस मौके पर प्रभाती लाल अग्रवाल, पाली नगर पंचायत के अध्यक्ष उमेश चंद्रा, एल्डरमैन सुरेश गुप्ता, पार्षद रोहित प्रजापति, पार्षद सोना ताम्रकार, सावित्री श्रीवास, मंजू जायसवाल, पवन ध्रुव, मोहित गुप्ता, मोनू अग्रवाल, बब्लू पटेल, राहुल अग्रवाल, योगेश साहू, अनिल प्रजापति, डब्बू वैष्णव व सदभाव पत्रकार संघ छत्तीसगढ़ के जिला संरक्षक कमल वैष्णव, जिलाध्यक्ष कमल महंत, पाली ब्लॉक अध्यक्ष दीपक शर्मा, संगठन सचिव ओम जायसवाल, उपाध्यक्ष तारकेश्वर पटवा के अलावा सत्यनारायण श्रीवास, मुकेश श्रीवास्तव, ज्ञान चंद कश्यप, जितेंद्र माटे, बंटी जायसवाल, दीपा बत्रा, स्मृति मिश्रा, विकास ठाकुर, राजकुमार भावनानी, जेठू प्रजापति, लछु यादव, सहकारी बैंक के कर्मचारी एवं नगरवासी मौजूद रहे।

Spread the word