November 7, 2024

गेवरा खदान के आनंद वाटिका कोल स्टॉक में लगी आग

कोरबा। गर्मी अभी बढ़ी नहीं है लेकिन कोयला खदान में आग लगने लगी है। कोल स्टॉक में आग लगने की घटना सामने आ रही है। समय रहते आप पर काबू नहीं पाए जाने से आग तेजी से फैल रही है।
एसईसीएल की कोयला खदानों से उत्पादन बढ़ाने पूरा जोर लगाया जा रहा है। इस कवायद में दुर्घटनाओं की संभावना भी बनी हुई है। कुछ इसी तरह का मामला एसईसीएल गेवरा खदान में सामने आया है। यहां कोल स्टॉक में आग लगी है। एसईसीएल गेवरा खदान कोयला उत्पादन के मामले में लक्ष्य से आगे चल रहा है। खदान में अब तक बेहतर प्रदर्शन किया है। उम्मीद है कि इस बार गेवरा एरिया अपने सालाना लक्ष्य को हासिल कर लेगा, दूसरी ओर एरिया के आनंद वाटिका कोल स्टॉक में आग लगने का मामला सामने आया है। खदान के कोल स्टॉक में लगी आग का वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। खदान में आग लगने की घटना वैसे तो सामने आती रहती हैं, लेकिन वीडियो में साफ दिख रहा है कि आग की लपटें काफी तेजी से फैलती जा रही है। जल्द ही आग पर काबू नहीं पाया गया तो अन्य स्टॉक तक भी आग फैल सकती है। खदानों में लगी आग को बुझाने सुरक्षा के इंतजाम किए जाते हैं। उसके बाद भी गेवरा खदान में आग लगने के पीछे लापरवाही बरतने की बात सामने आई है। आग के कारण बड़ी दुर्घटना भी हो सकती है।

Spread the word