December 23, 2024

नाइन स्टार बना कोरबा गोल्ड कप क्रिकेट में विजेता

0 समापन मैच में शामिल हुए लखन देवांगन व नवीन पटेल
कोरबा।
कोरबा गोल्ड कप क्रिकेट कमेटी की ओर से पाम मॉल के पीछे मैदान में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन अवसर पर पूर्व संसदीय सचिव व भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष लखन लाल देवांगन एवं भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिला महामंत्री नवीन पटेल बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। प्रतियोगिता का फाइनल मैच नाइन स्टार वॉइस एवं आर्या वॉइस के मध्य खेला गया। प्रतियोगिता की विजेता नाइन स्टार इलेवन टीम रही।
अतिथियों ने विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरण किया। बेस्ट बॉलर निखिल नाइन स्टार, मैन ऑफ द मैच चिकू नाइन स्टार, मैन ऑफ द सीरीज चिकू नाइन स्टार, बेस्ट आल राउंडर रॉकी डंगनिया बॉयस, बेस्ट कैच तेजप्रकाश, लक्की महिला वोमेन ऑफ द सीरिज समा फैज बी के वेलफेयर, बेस्ट बैट्समैन सोनाली सीजी वेलफेयर रहीं। कार्यक्रम में सेंटी ग्रुप के कलाकारों ने मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। विशिष्ट अतिथि साहेब के संचालक भूपेंद्र सिंह गांधी, आयुष मोदी, पूर्व मंडल अध्यक्ष भाजपा बांकीमोगरा सतीश झा, पूर्व मंडल अध्यक्ष भिलाई बाजार नरेंद्र पाटनवार, धरम भारद्वाज, मनमोहन चंद्रा, कोरबा गोल्ड कप कमेटी के सदस्य धीरज राकेचा, मितेश सिंह, जीतू मोटवानी, सोनू पाजी, नीरज जायसवाल, नरेंद्र साहू एवं बड़ी संख्या में क्रिकेट खेल प्रेमी व खिलाड़ी उपस्थित रहे।

Spread the word