शिक्षकों की जायज मांग को बजट में शामिल नहीं करने से शिक्षक आक्रोशित
कोरबा। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सोमवार 6 मार्च को बजट पेश किया। इसमें कुछ विभाग के कर्मचारियों सहित आम जनता और प्रदेशवासियों को कई सौगातें दी गई, परंतु शिक्षा की नींव रखने वाले शिक्षक एलबी संवर्ग के लिए बजट में कुछ नहीं दिया गया, जिससे शिक्षक नाराज हैं।
छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष मनोज चौबे ने कहा कि एलबी संवर्ग के शिक्षकों की जायज मांगों को बजट में शामिल नहीं करना शिक्षकों के लिए भरोसे का बजट कैसे हो सकता है? शिक्षा की नींव खड़ा करने वाले शिक्षक संवर्ग की मांगों को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए। प्रदेश सरकार के वर्तमान कार्यकाल के आखिरी बजट से हमारी प्रमुख मांगों पर ठोस निर्णय लिए जाने की उम्मीद थी। चौबे ने मुख्यमंत्री पर भरोसा जताते हुए कहा कि सरकार पर हमें पूरा भरोसा है। आने वाले समय में हमारी मांगों पर शीघ्र ठोस निर्णय लिया जाएगा।