December 24, 2024

हरदीबाजार में एसडीएम कोर्ट का हुआ शुभारंभ

-विनोद उपाध्याय
कोरबा (हरदीबाजार)।
तहसील हरदीबाजार में उपाध्यक्ष मध्य क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त व विधायक कटघोरा पुरुषोत्तम कंवर के प्रयास से व क्षेत्रवासियों की मांग पर हरदीबाजार तहसील में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व लिंक कोर्ट का विधिवत शुभारंभ अनुविभागीय अधिकारी शिव कुमार बनर्जी ने किया। बनर्जी ने बताया कि हरदीबाजार तहसील के अंतर्गत सभी प्रकरणों की सुनवाई प्रत्येक शुक्रवार को तहसील भवन में किया जावेगा। इससे राजस्व संबंधित कार्य में लोगों को सुविधा मिलेगी। शुभारंभ अवसर पर हरदीबाजार तहसीलदार रविशंकर राठौर, बीज निगम के सदस्य रमेश अहिर, अरुण राठौर, अधिवक्ता संघ अध्यक्ष जगत राम साहू, पूर्व अध्यक्ष अधिवक्ता संघ हरदीबाजार चंद्रहास राठौर, अभिमन्यु सिंह राठौर, चंद्रकांता राठौर, लखन लाल राठौर, सुख सागर पटेल, मनबोध पटेल, भागवत पटेल, बुद्धेश्वर पटेल, अधिवक्ता कमलकांत साहू, चंद्रशेखर भारद्वाज, सुनील भट्ट, राकेश कुर्रे, धर्मेंद्र साहू, हरीश लहरे, संत मरावी, रात्रे, डी.डी. बंजारे, रमैया कौशिक एवं अन्य अधिवक्ता व तहसील कर्मचारी उपस्थित रहे।

Spread the word