March 30, 2025

शिव मंदिर साडा कॉलोनी में श्रीमद्भागवत महापुराण सप्ताह ज्ञान यज्ञ 10 मार्च से

कोरबा। ब्रजेश कुमार शुक्ला, राजेश शुक्ला तथा समस्त महुदा-फरहदा शुक्ला परिवार की ओर से स्व. दामोदर प्रसाद शुक्ला के वार्षिक श्राद्ध के अवसर पर श्रीमद्भागवत महापुराण सप्ताह ज्ञान यज्ञ का आयोजन 10 मार्च से किया गया है। कथा व्यास आचार्य पं. संजय कुमार दुबे रायगढ़/बालको वाले होंगे। कथा प्रतिदिन दोपहर 3 बजे से हरि इच्छा तक शिव मंदिर साडा कॉलोनी आरपी नगर कोरबा में होगी। 10 मार्च को कलश यात्रा, पीठ पूजन, भागवत कथा प्रारंभ होगी। 11 मार्च को परीक्षित जन्म, वाराह चरित्र, 12 मार्च को ध्रुव चरित्र, पृथुनारायण जड़भरत कथा, 13 मार्च को प्रहलाद, वाहन, रामचरित्र, कृष्ण जन्मोत्सव, 14 मार्च को बालकृष्ण चरित्र, रुखमणी विवाह, 15 मार्च को विविध विवाह प्रसंग, सुदामा चरित्र, 16 मार्च को परीक्षित मोक्ष, चढ़ोत्री की कथा सुनाई जाएगी। 17 मार्च को हवन, सहस्त्रधारा, ब्राम्हणभोज के साथ कथा का समापन होगा।

Spread the word