December 23, 2024

एमए संस्कृत की प्रावीण्य सूची में अनुराधा ने अर्जित किया सातवां स्थान

कोरबा। अटल बिहारी बाजपेयी विश्वविद्यालय बिलासपुर की एमए संस्कृत की प्रावीण्य सूची में स्नाकोत्तर महाविद्यालय कोरबा की छात्रा अनुराधा सारथी पिता लखन लाल सारथी ग्राम बगबुड़ा (भैसमा) ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए 83.40 फीसदी अंक प्राप्त कर सातवां स्थान प्राप्त किया है। अनुराधा की सफलता पर पिता, माता, भाई, बहन सहित पूरे परिवार, सूत सारथी समाज छत्तीसगढ़ प्रदेश के संरक्षक डी.आर. सारथी पूर्व प्राचार्य, सरोज सारथी प्रांताध्यक्ष, शिव कुमार सारथी महासचिव, गेंदराम सोनवानी कोषाध्यक्ष तथा कार्यकारणी के समस्त सदस्यों ने हर्ष व्यक्त करते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है।

Spread the word