November 8, 2024

जोन कार्यालय में शुरू हुआ सुलभ का निर्माण कार्य

0 बिजली कर्मचारी संघ महासंघ की मांग का असर
कोरबा।
जोन कार्यालय में कर्मचारियों के लिए सुलभ की सुविधा नहीं थी, जिसे लेकर बिजली कर्मचारी संघ महासंघ ने अधीक्षण अभियंता से चर्चा कर सुलभ निर्माण की मांग की थी, जिसका असर हुआ है। निर्माण कार्य शुरू हो चुका है।
भारतीय मजदूर संघ से संबद्ध छत्तीसगढ़ बिजली कर्मचारी संघ महासंघ वितरण ईकाई कोरबा वृत्त ने नियमित संविदा आउटसोर्सिंग कर्मचारियों की समस्याओं के संबंध में अधीक्षण अभियंता पीएल सिदार को राधेश्याम जायसवाल के नेतृत्व में फरवरी माह में 9 बिंदुओं पर मांग पत्र प्रेषित किया था। मांग पूरी नहीं होने पर महासंघ ने आंदोलनात्मक कार्य के लिए बाध्य होने की बात कही थी। इस दौरान नवरतन बरेठ जिला मंत्री, सत्य प्रकाश गांधी गुप्ता कोषाध्यक्ष, गजेन्द्र कौशिक सहकोषाध्यक्ष, सतीश साहू प्रचार सचिव एवं सचिव यशवन्त राठौर उपस्थित रहे। यशवन्त राठौर ने बताया गया कि महासंघ की पहल पर तुलसी नगर जोन कार्यालय परिसर में कर्मचारी एवं महिला उपभोक्ताओं के लिए सुलभ का निर्माण कार्य चालू हो गया है। 33 केवी सबस्टेशन बालको में दीपावली के समय हुई घटना की जांच प्रक्रिया चालू हो गई है। जांच अधिकारी साधना भगत सहायक अभियंता कार्यालय नगर संभाग को बनाया गया है। राठौर ने कहा कि घटना की जांच निष्पक्ष न होने की स्थिति में महासंघ को आंदोलनात्मक कार्य के लिए बाध्य होना पड़ेगा, जिसकी संपूर्ण जवाबदारी कंपनी प्रबंधन की होगी।

Spread the word