एनएसयूआई ग्रामीण ने किया छात्र सम्मेलन
-विनोद उपाध्याय
कोरबा (हरदीबाजार)। एनएसयूआई कोरबा ग्रामीण की ओर से छात्र सम्मेलन आयोजन रखा गया था। सम्मेलन में हरदीबाजार, दीपका, कटघोरा महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। आयोजन में मुख्य अतिथि मनमोहन राठौर एनएसयूआई जिलाध्यक्ष कोरबा ग्रामीण, विशिष्ट अतिथि शिव यादव निगरानी समिति पाली सदस्य एवं मयंक राठौर विधानसभा अध्यक्ष कटघोरा उपस्थित रहे।
मुख्य अतिथि राठौर ने अपने उद्बोधन में बताया कि हम सब छात्र देश की नींव हैं, जिसका निर्माण हम भविष्य में करेंगे। इसीलिए अपना आचरण सही रखना होगा, ताकि अपने साथ-साथ अपने परिजनों को भी सम्मान मिल सके। एनएसयूआई छात्रों के हक की लड़ाई के लिए ही बना है। आपकी किसी भी समस्या के समाधान के लिए एनएसयूआई की टीम हमेशा अपके साथ है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री ने हम छात्रों के लिए अनेक काम किए। कार्यक्रम का आयोजन देवेंद्र यादव, राहुल यादव, विक्रम तिवारी, सागर, रवि राठौर, रंजित राठिया, विकास अहीर, ज्योति साहू, रेखा, कुसुम, वंदना एवं एनएसयूआई की टीम ने किया।