March 30, 2025

वरिष्ठ नागरिक कल्याण बालको ने मनाया होली मिलन समारोह

कोरबा। बालको स्थित अनुभव भवन प्रांगण में वरिष्ठ नागरिक कल्याण समिति बालकोनगर ने कार्यक्रम आयोजित कर होली मिलन समारोह मनाया। समिति के सदस्यों ने एक-दूसरे को रंग गुलाल लगाया। फाग का सभी सदस्यों ने आनंद उठाया। कार्यक्रम में हौजी का भी खेल खिलाया गया। समारोह में शामिल होने संस्था के आजीवन सदस्य खुशाल सिंग भी दिल्ली से पहुंचे थे। उन्हें स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। आरती सोनी को वंडर वूमेन से हेल्प एज इंडिया की ओर से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन पीएल सोनी ने किया।

Spread the word