March 30, 2025

एसईसीएल को मिला वॉटर डाइजेस्ट अवार्ड

कोरबा। कोल इंडिया की अनुषांगिक कंपनी साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एसईसीएल) को वॉटर डाइजेस्ट अवार्ड से नवाजा गया है। गुरुवार को नई दिल्ली में आयोजित समारोह में यह प्रतिष्ठित पुरस्कार केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने एसईसीएल को प्रदान किया। कार्यक्रम में इजरायल के राजदूत व सिस्टर शिवनी की भी उपस्थिति रही। यह कार्यक्रम यूनेस्को के साथ भागीदारी में आयोजित था। एसईसीएल को यह पुरस्कार जल संरक्षण के प्रयासों एवं कोयला खदानों से निकलने वाले जल के सदुपयोग के लिए प्रदान किया गया है।

Spread the word