November 22, 2024

विधायक ननकीराम ने कोल साइडिंग बंद करने कलेक्टर को लिखा पत्र

कोरबा। उरगा अंतर्गत ग्राम सरगबुंदिया-बरपाली वासियों को हो रही स्वास्थ्यगत परेशानियों तथा नियम कायदों को दरकिनार करते हुए संचालित हो रहे कोल साइडिंग को निरस्त करने के लिए रामपुर क्षेत्र के विधायक व पूर्व गृहमंत्री ननकीराम कंवर ने कलेक्टर संजीव झा को पत्र लिखा है। उन्होंने कोयला ढुलाई के लिए संचालित हो रहे रेलवे साइडिंग पर आपत्ति जताते हुए कहा है कि निजी हित के लिए लोगों के जान-माल और स्वास्थ्य से खिलवाड़ किया जा रहा है। यहां अनावश्यक दबाव पूर्वक साइडिंग संचालित किया जा रहा है। अपने व्यक्तिगत लाभ के लिए जनहित को दरकिनार किया गया है। कंवर ने कहा है कि उनके व ग्रामवासियों द्वारा इसका कड़ा विरोध किया जाएगा। किसी तरह की जनहानि व दुष्परिणाम के लिए प्रशासन जिम्मेदार होगा। ग्राम सरगबुंदिया में पूर्व में कोल साइडिंग का संचालन रेलवे ने शुरू किया था, जिसे काफी विरोध के बाद बंद करना पड़ा। इसके बाद यहां फिर से नागपुर की एक निजी कंपनी साइडिंग संचालित कर रही है। विधायक कंवर ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जिला प्रशासन को पत्र लिखा है। देखना है कि इस पत्र पर प्रशासन कितना संज्ञान लेता है और क्या कार्रवाई होती है?

Spread the word