March 30, 2025

मूसलाधार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त

कोरबा। रविवार को दिन भर मौसम खुला रहा, लेकिन शाम के बाद से बदली छाई रही। रात लगभग 9 बजे तेज हवाओं के साथ मूसलाधार बारिश शुरू हो गई। बादलों की तेज गड़गड़ाहट और आकाशीय बिजली की चमक के साथ मूसलाधार बारिश शहर के विभिन्न इलाकों में हो रही है। तेज हवाओं के साथ मूसलाधार बारिश ने सामान्य जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया। मार्च के महीने में सावन-भादो की तरह हो रही बारिश के कारण लोगों को कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। दूसरी ओर बदले मौसम ने गर्म कपड़ों को एक बार फिर से निकालने पर मजबूर कर दिया है।

Spread the word