December 23, 2024

प्रेस क्लब हरदीबाजार में मनाया गया होली मिलन समारोह

0 अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर किया गया सम्मानित
-विनोद उपाध्याय

कोरबा (हरदीबाजार)।
प्रेस क्लब हरदीबाजार का होली मिलन कार्यक्रम रविवार को दोपहर 3 बजे रखा गया था। आयोजन के मुख्य अतिथि कटघोरा विधायक व उपाध्यक्ष मध्य क्षेत्र आदिवासी विकास प्रधिकरण राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त पुरुषोत्तम कंवर, अति विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत सदस्य प्रेमचंद पटेल, इंटक जिला अध्यक्ष श्यामू खुशाल जायसवाल, बीज निगम आयोग के सदस्य रमेश अहिर, अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी हरदीबाजार पुष्पेंद्र शुक्ला, मंडी उपाध्यक्ष रामशरण कंवर, जनपद सदस्य हरदीबाजार अनिल टंडन, सरपंच प्रतिनिधि युवराज सिंह कंवर, डॉ. गणेश प्रभुवा, रघुराज सिंह उईके उपस्थित थे।
सर्वप्रथम अतिथियों ने मां सरस्वती के तैल्य चित्र की पूजा अर्चना की। तत्पश्चात सभी अतिथियों को मंचस्थ कर श्रीफल, बुके, माला पहनाकर एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। सभी ने एक-दूसरे को गुलाल लगाकर होली मिलन समारोह मनाया। मुख्य अतिथि कंवर ने अपने उदबोधन में कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के पत्रकार संगठित होकर पंजीकृत संस्था प्रेस क्लब बनाकर गांव व क्षेत्र के समाचारों को बखूबी प्रकाशित करते हैं, जिससे हम जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों को इनके प्रकाशित समाचारों से बराबर क्षेत्र की खबरें मिलती रहती है। साथ ही हरदीबाजार के सभी पत्रकार बंधु एक होकर चल रहे हैं जो जो उनकी एकता को दर्शाता है। आज होली मिलन का आयोजन रखा गया है जो हम सभी को एक मंच में मिलने का अवसर मिला है। जिला पंचायत सदस्य प्रेमचंद पटेल ने कहा कि हमारे हिंदू धर्म में कोई भी तीज त्योहार बिना कारण से नहीं मनाते, जो आज प्रेस क्लब में होली बीत जाने के बाद भी होली मिलन के माध्यम से सभी से मिलने का सौभाग्य मिला है। कार्यक्रम का आभार व्यक्त प्रेस क्लब अध्यक्ष राजाराम राठौर व मंच संचालन सचिव निलेंद्र राठौर ने किया। इस दौरान सरंक्षक जगदीश अग्रवाल, उपाध्यक्ष विनोद उपाध्याय, सचिव निलेंद्र राठौर, कोषाध्यक्ष सुरेंद्र राठौर, सह-सचिव खिलावन राठौर, हरीश चंद रजवाड़े, प्रमोद राठौर, नेकराम श्रीवास, दुर्गेश मरावी, सोनू राठौर, मनीष यादव एवं सत्या सिंह कंवर सहित प्रेस क्लब के सभी सदस्य उपस्थित थे।

Spread the word