November 25, 2024

निर्माण श्रमिकों के पंजीयन और योजनाओं का लाभ दिलाने निकाली गई रैली

कोरबा। भवन निर्माण और असंगठित मजदूरों के पंजीयन नहीं होने से वे लाभ से वंचित हो रहे हैं। पंजीकृत मजदूरों को भवन निर्माण सन्निर्माण योजना के तहत विभिन्न तरह के लाभ नही मिल रहेे हैं। इसकी शिकायत करते हुए सहायक श्रमायुक्त कोरबा को ज्ञापन सौंपा है। इससे पूर्व आईटीआई चौक से कार्यालय तक रैली भी निकाली गई।
सौंपे गए ज्ञापन में बताया गया है कि पंजीयन के लिए आवेदन करने पर उचित कारणों के बिना ही आवेदनों को जानबूझकर निरस्त कर दिया जाता है। इसके कारण श्रमिकों को आर्थिक नुकसान होता है। उनका पंजीयन भी नहीं होता है। पंजीयन के लिए आवेदन की प्रक्रिया को सरल बनाने के बदले उसे और अधिक जटिल बनाया जा रहा है। इसके कारण श्रमिकों में पंजीयन हेतु रूचि समाप्त होते जा रही है। अधिकांश पंजीकृत श्रमिकों को जानकारी के अभाव में योजनाओं का लाभ नहीं मिल रहा है। जो लोग आवेदन किए हैं उन्हें भी कोई योजना का लाभ लंबे समय से नहीं मिल रहा है। पंजीकृत श्रमिकों का पंजीयन का नवीनीकरण पहले 5 वर्ष में एक बार करना होता था अब उसे प्रति वर्ष कर देने के कारण हर वर्ष आवेदन में मजदूरों के पैसे खर्च होंगे। ज्ञापन सौंपने के दौरान सपुरन कुलदीप, सतीश चंद्रा, संतोष चौहान, मिथिलेश कुमार, ललित महिलांगेे, फूलेन्द्र सिंह, दयाराम सोनी, विद्याधर, सीमा सोनी, काशीनाथ, बंशी नाग, गुरूवारी बाई, गीता, सुनीता, नेहादास, आराधना, सोनी, पिंकी, लता साहू, अहिल्या बाई सहित अनेक मजदूर साथी उपस्थित थे।

Spread the word