December 23, 2024

सरगबुंदिया कोल साइडिंग को बंद करने की मांग

0 विधायक ननकीराम के बाद धनेश्वरी कंवर ने खोला मोर्चा
कोरबा।
ग्राम बरपाली के समीप सरगबुंदिया रेलवे साइडिंग के खिलाफ जनप्रतिनिधि लामबंद हो गए हैं। कोल साइडिंग संचालन से हो रही मानव समस्या को लेकर इसे बंद किये जाने की मांग की जा रही है। बीते दिनों रामपुर विधायक ननकीराम कंवर ने कोल साइडिंग बंद करने की मांग प्रशासन से की थी। अब छत्तीसगढ़ कंवर समाज प्रदेश सचिव व पूर्व जनपद अध्यक्ष करतला धनेश्वरी कंवर ने कलेक्टर को पत्र लिखा है।
पत्र में कहा गया है कि ग्राम पंचायत बरपाली के समीप सरगबुंदिया में व्यवसायिक उद्देश्य एवं निहित स्वार्थ के लिए कोयला ढुलाई हेतु कुसंरचना कर रेलवे साइडिंग का संचालन किया जा रहा है, जबकि उक्त प्रस्तावित रेलवे साइडिंग जो कि ग्राम पंचायत के बिल्कुल समीप होने के कारण ग्रामवासियों व किसानों को राखड़ कोल डस्ट के कारण गुजर-बसर करना दूभर हो गया है। आसपास के गांव में लोगों को सांस लेने में भी काफी दिक्कत आ रही है, जान माल का भी खतरा बना हुआ है। धनेश्वरी कंवर का कहना है कि स्थानीय ग्रामवासियों की ओर से रेलवे साइडिंग संचालन का कड़ा विरोध किया जाता रहा है, जिसे देखते हुए जनहित में कोल साइडिंग संचालन प्रस्ताव की अनुमति को तत्काल निरस्त किया जाना चाहिए। किसी प्रकार की जनहानि व दुष्परिणाम का जिम्मेदार प्रशासन होगा। अब देखना है कि लगातार शिकायतों के बाद जिला प्रशासन कोल साइडिंग पर क्या कार्रवाई करता है।

Spread the word