November 23, 2024

बेरोजगारों की उपेक्षा के खिलाफ भड़का आक्रोश

0 युवा कांग्रेसियों ने दीपका खदान में 7 घंटे किया आंदोलन
कोरबा।
एसईसीएल में नियोजित कंपनियों में स्थानीय बेरोजगारों की हो रही उपेक्षा के खिलाफ युवा कांग्रेसियों ने मोर्चा खोल दिया है। दीपका खदान में 7 घंटे आंदोलन कर कामकाज प्रभावित रखा।
कटघोरा विधानसभा युवक कांग्रेस ने एसईसीएल में कार्यरत ठेका कंपनियों द्वारा श्रमिक पुत्रों सहित स्थानीय बेरोजगारों को 50 प्रतिशत नौकरी दिए जाने के सहित 7 सूत्रीय मांगों को लेकर दीपका में जंगी प्रदर्शन कर खदान का काम बाधित कर दिया है। एसईसीएल दीपका गेवरा में निजी कंपनियों द्वारा कार्य कराया जाता है, जिसमे स्थानीय बेरोजगारों एवं श्रमिक पुत्रों की उपेक्षा कर बाहरी श्रमिकों से कार्य कराए जाने से स्थानीय लोगों ने कई बार स्थानीय बेरोजगारों को प्राथमिकता देने की मांग की थी, लेकिन कार्यरत ठेका कंपनी मांगों को नजरअंदाज करती रही। इससे युवकों ने आंदोलन का रास्ता अख्तियार किया। 7 घंटे चले आंदोलन के बाद त्रिपक्षीय वार्ता में आश्वासन उपरांत आंदोलन स्थगित किया गया। समझौता वार्ता में सभी निजी कंपनियों के अधिकारी व एसईसीएल की तरफ से बोबडे महाप्रबंधक दीपका एवं कॉलरी मैनेजर मनोज कुमार के साथ युवा कांग्रेस के प्रतिनिधि उपस्थित थे। आंदोलन में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रतिनिधि तनवीर अहमद, नगर निगम के एमआईसी सदस्य अमरजीत सिंह के अलावा कटघोरा विधानसभा के अध्यक्ष रहमान खान, जिला युवा कांग्रेस के महासचिव भरत मिश्रा, युवा नेता लोकेश राठौर, तारकेश्वर मिश्रा, महासचिव बालेन्द्र सिंह, अफजल अली, कृष्णपाल सिंह, बाबा राजपूत, विकास सिंह विक्की, आशीष गुप्ता, सोनू खान, फैयाज अंसारी, कमलेश प्रजापति, दीपक वर्मा, जुनैद अख्तर, हरसेन महंत, तारेस राठौर, मयंक राठौर, विक्रम, रामकुमार श्रीवास, मनोज यादव, गणेश श्रीवास, अशरफ अली, मनमोहन राठौर, विनोद पटेल सहित सैकड़ों युवा कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल रहे।

Spread the word