December 23, 2024

मध्यप्रदेश के विदिशा में पकड़ा गया दुष्कर्म का आरोपी

0 भेजा गया न्यायिक रिमांड पर
कोरबा (हरदीबाजार)।
पुलिस ने दुष्कर्म के आरोपी को मध्यप्रदेश के विदिशा से गिरफ्तार कर उसे न्यायिक रिमांड पर भेजा दिया है।
पुलिस के अनुसार बीते 23 मार्च को हरदीबाजार थाना में पीड़िता के पिता ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि कोई अज्ञात व्यक्ति उसकी पुत्री को बहला-फुसलाकर कहीं ले गया है। रिपोर्ट पर पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध कर मामले से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया। आरोपी की त्वरित गिरफ्तारी के निर्देश मिलने पर मामले की विवेचना शुरू की गई। विवेचना के दौरान पीड़िता एवं संदेही के जिला विदिशा मध्यप्रदेश में होने की जानकारी मिली। इस पर टीम गठित कर पीड़िता की बरामदगी एवं आरोपी की गिरफ्तारी के लिए मध्यप्रदेश भेजा गया। टीम ने पीड़िता को ग्राम वारखेड़ा घोसी थाना मुरवास जिला विदिशा मध्यप्रदेश से आरोपी हरिओम अहिरवार पिता स्व. गणेशराम (21) के कब्जे से बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार कर हरदीबाजार थाना लाया गया। प्रकरण में आरोपी के विरूद्ध धारा 366, 376(2)(ढ)भादवि, 4, 6 पॉक्सो अधिनियम जोड़ी गई है। आरोपी को सोमवार को न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है। उपरोक्त कार्रवाई में उप निरीक्षक मयंक मिश्रा थाना प्रभारी हरदीबाजार, प्रधान आरक्षक अजय पाण्डेय, आरक्षक सोहन पटेल, अनिल पोर्ते, गौकरण श्याम, गौतम पटेल की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Spread the word