November 23, 2024

तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने दादा-पोता को मारी ठोकर, मौत

0 स्टेशन मार्ग पर श्री राम जानकी मंदिर के सामने हुआ हादसा
कोरबा।
शहर की सड़कों पर बेलगाम दौड़ते ट्रैक्टर से हादसे का खतरा बना हुआ है। ट्रैक्टर चालकों की लापरवाही के कारण आए दिन हादसे हो रहे हैं। इसके बाद भी ऐसे लापरवाह ट्रैक्टर चालकों के खिलाफ कार्रवाई करने में यातायात पुलिस गुरेज करती रही है। इसके कारण एक बार फिर ट्रैक्टर से हादसा सामने आया है, जिसमें दादा-पोता की ट्रैक्टर की चपेट में आ जाने से मौत हो गई। हादसे के बाद लोगों का आक्रोश भड़क उठा। उन्होंने आवागमन बाधित कर दिया।
रेत-मिट्टी परिवहन में लगे एक ट्रैक्टर के चालक ने तेज रफ्तार से लापरवाही पूर्वक वाहन चलाकर लगभग 3 वर्ष के एक मासूम चिराग तांती को कुचल डाला। सिटी कोतवाली थाना अंतर्गत स्टेशन मार्ग में श्री राम जानकी मंदिर के सामने यह हादसा बुधवार सुबह घटित हुआ। बताया जा रहा है कि स्थानीय निवासी एक व्यक्ति का लगभग 3 वर्षीय पुत्र सड़क पार कर रहा था कि रेत मिट्टी परिवहन में लगे ट्रैक्टर के चालक ने तेज रफ्तार से वाहन चलाकर उसे पहियों तले रौंद डाला। पोते को बचाने के लिए दादा डी शिंदे लपक पड़ा और इस प्रयास में वह भी पहिये तले आ गया। मासूम की तत्काल मौत हो गई, वहीं दादा की हालत गंभीर थी। हादसे में घायल दादा की भी जान बचाई नहीं जा सकी। हादसे के बाद ट्रैक्टर को थाना में लाकर खड़ा कर दिया गया है। दुर्घटना के बाद लोगों में आक्रोश भड़क उठा था। मामले में सिटी कोतवाली पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है।
0 लोगों ने किया चक्काजाम
रेत व मिट्टी परिवहन में लगे एक ट्रैक्टर के चालक की लापरवाही से 3 वर्ष के मासूम चिराग तांती और उसके दादा डी शिंदे की दर्दनाक मौत से सीतामढ़ी व श्री राम जानकी मंदिर स्टेशन रोड के रहवासियों में शोक मिश्रित आक्रोश व्याप्त हो गया। हादसे से नाराज लोगों ने सीतामढ़ी चौक पर चक्का जाम कर दिया। इनके द्वारा कार्रवाई सहित अन्य मांग की गई है। मौके पर पुलिस के अधिकारी और जवान तैनात रहे। पुलिस उन्हें समझाइश देने का प्रयास में जुटी है।

Spread the word